r-g-kar-hospital-incident-:-ममता-बनर्जी-द्वारा-भेजे-गए-‘टीएमसी-के-गुंडों’-ने-अस्पताल-में-की-तोड़फोड़,-बीजेपी-का-बड़ा-आरोप
R G Kar Hospital Incident : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना के बाद बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी और प्रदेश की ममता सरकार पर जमकर हमला किया. पार्टी ने पश्चिम बंगाल के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है. अस्पताल में पिछले सप्ताह एक परास्नातक महिला ट्रेनी डॉक्टर से कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. क्या कहा बीजेपी ने मामले को लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आरजी कर अस्पताल में गुरुवार को तड़के हुई गुंडागर्दी ने सभी हदें पार कर दीं. उन्होंने पुलिस से कहा कि वह इस घटना में शामिल हर अपराधी पर एक्शन ले और जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करे, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो. इस बीच बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा- जब पश्चिम बंगाल के शांतिपूर्ण नागरिक सड़कों पर उतरे, तो क्रूर गुंडों ने पूर्व नियोजित हमला कर आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की. इससे वहां अफरातफरी मच गई और लोग घायल हो गए. Kolkata: protestors at the rg kar medical college and hospital during a protest against the alleged rape and murder of a trainee doctor inside the hospital premises, in kolkata ममता बनर्जी पर बीजेपी का बड़ा आरोप Kolkata: protestors at the rg kar medical college and hospital during a protest against the alleged rape and murder of a trainee doctor inside the hospital premises, in kolkata, early thursday विरोध प्रदर्शन के बीच आधी रात को हुई तोड़फोड़ अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना के विरोध में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच आधी रात को यह तोड़फोड़ की घटना हुई. अस्पताल का दौरा करने के बाद कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने दावा किया कि मीडिया की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. स्थिति और बिगड़ गई है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

R G Kar Hospital Incident : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना के बाद बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी और प्रदेश की ममता सरकार पर जमकर हमला किया. पार्टी ने पश्चिम बंगाल के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है. अस्पताल में पिछले सप्ताह एक परास्नातक महिला ट्रेनी डॉक्टर से कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं.

क्या कहा बीजेपी ने मामले को लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आरजी कर अस्पताल में गुरुवार को तड़के हुई गुंडागर्दी ने सभी हदें पार कर दीं. उन्होंने पुलिस से कहा कि वह इस घटना में शामिल हर अपराधी पर एक्शन ले और जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करे, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो. इस बीच बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा- जब पश्चिम बंगाल के शांतिपूर्ण नागरिक सड़कों पर उतरे, तो क्रूर गुंडों ने पूर्व नियोजित हमला कर आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की. इससे वहां अफरातफरी मच गई और लोग घायल हो गए.

Kolkata: protestors at the rg kar medical college and hospital during a protest against the alleged rape and murder of a trainee doctor inside the hospital premises, in kolkata ममता बनर्जी पर बीजेपी का बड़ा आरोप Kolkata: protestors at the rg kar medical college and hospital during a protest against the alleged rape and murder of a trainee doctor inside the hospital premises, in kolkata, early thursday विरोध प्रदर्शन के बीच आधी रात को हुई तोड़फोड़ अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना के विरोध में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच आधी रात को यह तोड़फोड़ की घटना हुई. अस्पताल का दौरा करने के बाद कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने दावा किया कि मीडिया की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. स्थिति और बिगड़ गई है.