पंजाब के गुरदासपुर दो ग्रुप के बीच गोलीबारी हुई. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. जानें पुलिस ने क्या दी जानकारी
पंजाब के गुरदासपुर जिले में दो ग्रुप के बीच फायरिंग हुई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. घटना रविवार रात की है जो बटाला के विठवान गांव में हुई. दोनों ग्रुप में कुल 13 लोग थे. पुलिस ने बताया कि दोनों ओर के दो-दो लोगों की मौत हुई है जबकि आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इस गोलीबारी के बाद पंजाब में राजनीति तेज हो चुकी है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने घटना को लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह भयावह घटना है जो कानून-व्यवस्था बनाए रखने में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की एक और विफलता को उजागर करती है.
फायरिंग से इलाका हुआ धुआं-धुआं, पंजाब के गुरदासपुर दो ग्रुप के बीच गोलीबारी, 4 की मौत 2 अपने इस पोस्ट को सिरसा ने भगवंत मान के अलावा पंजाब के ‘आप’ के ‘एक्स’ अकाउंट को टैग किया है.
Comments