priyanka-gandhi-के-पीछे-संसद-पहुंचना-चाहते-हैं-राॅबर्ट-वाड्रा
राॅबर्ट वाड्रा ने कहा है कि प्रियंका उनसे पहले संसद पहुंच रही हैं, वे उचित समय में उनका अनुसरण करेंगे. Priyanka Gandhi : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के वायनाड से उपचुनाव लड़ने पर उनके पति राॅबर्ट वाड्रा खुशी जताई है. राॅबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रही हैं, मैं चाहता हूं कि वे संसद पहुंचें. पीटीआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए वाड्रा ने कहा मुझे उम्मीद है कि वायनाड की जनता उन्हें अच्छे जनादेश से जीत दिलाएगी. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और अब वे वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे, इसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को दी थी. राहुल के इस्तीफे के बाद वायनाड में उपचुनाव होगा, जिसमें कांग्रेस की प्रत्याशी प्रियंका गांधी होंगी. प्रियंका मुझसे पहले संसद पहुंच रहीं हैं प्रियंका गांधी को बधाई देते हुए राॅबर्ट वाड्रा ने इस बात के भी संकेत दिए कि वे भी चुनाव लड़ेंगे. वाड्रा ने कहा कि प्रियंका मुझसे पहले संसद पहुंच रही हैं, जब भी उचित समय आएगा मैं उनका अनुसरण करूंगा. राॅबर्ट वाड्रा कई बार इस बात के संकेत दे चुके हैं कि वे लड़ेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने यह कहा था कि कई इलाके के लोग उनसे यह मांग करते हैं कि वे अमेठी से चुनाव लड़ें. चुनाव इससे पहले जब कांग्रेस पार्टी ने यह घोषणा की कि प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने अपने एक्स हैंडल से उनकी एक तस्वीर पोस्ट की थी और उन्हें बधाई दी थी. Also Read : Priyanka Gandhi दक्षिण भारत से कर रही हैं राजनीति में एंट्री, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने पटना में बीमा भारती के आवास में घुसी पुलिस, ‘बेटे को थाना भेज दिजिएगा..’ कहकर वापस लौटे पुलिसकर्मी T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों से रौंदा जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया पीटीआई के साथ बातचीत में राॅबर्ट वाड्रा ने यह भी कहा कि वो देश की जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने बीजेपी को सबक सिखाने का काम किया है. बीजेपी नफरत की राजनीति करती है और लोगों को धर्म के आधार पर बांटना चाहती है. प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं, इसके पहले कई बार उनके चुनाव लड़ने की बातें चर्चा में आईं, लेकिन फिर उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. प्रियंका गांधी पार्टी में महासचिव के पद पर हैं और चुनाव प्रचार के दौरान वे काफी एक्टिव रहती हैं. प्रियंका गांधी अभी 52 साल की हैं और एक्टिव पाॅलिटिक्स में कदम रखने जा रही हैं.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राॅबर्ट वाड्रा ने कहा है कि प्रियंका उनसे पहले संसद पहुंच रही हैं, वे उचित समय में उनका अनुसरण करेंगे.

Priyanka Gandhi : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के वायनाड से उपचुनाव लड़ने पर उनके पति राॅबर्ट वाड्रा खुशी जताई है. राॅबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रही हैं, मैं चाहता हूं कि वे संसद पहुंचें. पीटीआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए वाड्रा ने कहा मुझे उम्मीद है कि वायनाड की जनता उन्हें अच्छे जनादेश से जीत दिलाएगी. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और अब वे वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे, इसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को दी थी. राहुल के इस्तीफे के बाद वायनाड में उपचुनाव होगा, जिसमें कांग्रेस की प्रत्याशी प्रियंका गांधी होंगी.

प्रियंका मुझसे पहले संसद पहुंच रहीं हैं प्रियंका गांधी को बधाई देते हुए राॅबर्ट वाड्रा ने इस बात के भी संकेत दिए कि वे भी चुनाव लड़ेंगे. वाड्रा ने कहा कि प्रियंका मुझसे पहले संसद पहुंच रही हैं, जब भी उचित समय आएगा मैं उनका अनुसरण करूंगा. राॅबर्ट वाड्रा कई बार इस बात के संकेत दे चुके हैं कि वे लड़ेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने यह कहा था कि कई इलाके के लोग उनसे यह मांग करते हैं कि वे अमेठी से चुनाव लड़ें. चुनाव इससे पहले जब कांग्रेस पार्टी ने यह घोषणा की कि प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने अपने एक्स हैंडल से उनकी एक तस्वीर पोस्ट की थी और उन्हें बधाई दी थी.

Also Read : Priyanka Gandhi दक्षिण भारत से कर रही हैं राजनीति में एंट्री, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने

पटना में बीमा भारती के आवास में घुसी पुलिस, ‘बेटे को थाना भेज दिजिएगा..’ कहकर वापस लौटे पुलिसकर्मी

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों से रौंदा

जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया पीटीआई के साथ बातचीत में राॅबर्ट वाड्रा ने यह भी कहा कि वो देश की जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने बीजेपी को सबक सिखाने का काम किया है. बीजेपी नफरत की राजनीति करती है और लोगों को धर्म के आधार पर बांटना चाहती है. प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं, इसके पहले कई बार उनके चुनाव लड़ने की बातें चर्चा में आईं, लेकिन फिर उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. प्रियंका गांधी पार्टी में महासचिव के पद पर हैं और चुनाव प्रचार के दौरान वे काफी एक्टिव रहती हैं. प्रियंका गांधी अभी 52 साल की हैं और एक्टिव पाॅलिटिक्स में कदम रखने जा रही हैं.