प्रमोद पाठक- शाहरुख खान – फोटो : इंस्टाग्राम @thepramodpathak/iamsrk
विस्तार Follow Us
शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार हैं। देश में ही नहीं विदेश में भी वो काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। पूरी दुनिया में बॉलीवुड फिल्मों को पसंद किए जाने के पीछे शाहरुख खान का भी एक अहम योगदान रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पसंद करने वाले की लंबी कतार है। अपने शानदार अभिनय और खुशमिजाज व्यवहार से वह दर्शकों के साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी काफी पसंद आते हैं। शाहरुख के सह-कलाकार अक्सर उनकी उदारता और दयालुता की तारीफ करते हैं। हाल में ही जाने-माने अभिनेता प्रमोद पाठक ने भी उनकी तारीफ की है। उन्होंने फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ काम किया था। उन्होंने इस दौरान उनके साथ काम करने से जुड़े अनुभवों को लेकर बात की है।
रईस में शाहरुख के साथ काम कर चुके हैं प्रमोद
प्रमोद पाठक ने हाल में ही एआर डिस्कवरी की पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान उन्होंने ‘रईस’ में शाहरुख के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। राहुल ढोलकिया की इस फिल्म में वह गुजरात के मुख्यमंत्री की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। उन्होंने कहा कि एक सुपस्टार होने के बाद भी वह ‘किंग’ अभिनेता का पूरा ध्यान अपने काम पर ही रहता है। उन्होंने सुपस्टार की तारीफ करते हुए कहा कि लोग मान सकते हैं कि शाहरुख खान सुपरस्टार हैं, इसलिए उनमें बहुत दमखम है और वे रसूखदार भी लगते होंगे, लेकिन, वह बहुत ही सरल व्यक्ति हैं। अभिनेता ने आगे कहा कि वह अपने किरदार में सेट पर आते हैं और उनका पूरा ध्यान अपने काम पर रहता है।
Coolie: लोकेश कनगराज ने ‘कुली’ का नया पोस्ट किया जारी, ‘देवा’ बनकर रजनीकांत मचाएंगे धमाल
शाहरुख खान में नहीं है अहंकार- प्रमोद पाठक
फिल्म से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करने के दौरान प्रमोद पाठक ने बताया कि उन्हें इस भूमिका के लिए 3-4 स्क्रीन टेस्ट देने पड़े, उसके बाद ही उन्हें चुना गया था। उन्होंने आगे बताया कि किंग अभिनेता ने उन्हें कभी यह महसूस नहीं कराया कि वे सुपरस्टार हैं। अभिनेता ने आगे कहा कि दोनों आसानी से चर्चा करते थे कि उन्हें एक-दूसरे के सीन पसंद हैं या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख के साथ काम करना आसान था, क्योंकि वो सुझाव लेते थे और अपनी राय भी साझा करते थे। उन्होंने आगे कहा, “उनमें कोई अहंकार या स्टार वाला रवैया नहीं था। यह ऐसा था जैसे दो किरदार एक साथ काम कर रहे हों।”
सना मकबूल ने सेल्फी साझा कर फैंस से पूछा एक प्यारा सवाल
शूटिंग से पहले रिहर्सल करते थे शाहरुख
‘मिर्जापुर’ अभिनेता आगे कहा कि शूटिंग से पहले शाहरुख खान अपने सीन की रिहर्सल करते थे। पाठक ने बताया कि लोग अक्सर किंग खान के सामने उनके सुपरस्टार वाले स्टेटस की वजह से घबरा जाते हैं। हालांकि, उन्हें ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ और उनके साथ यह काफी सहज शूटिंग थी। उन्होंने कहा कि शाहरुख के साथ काम करना उनके लिए एक शानदार अनुभव था। उन्होंने किंग खान को अंहकार और सुपरस्टारडम के नशे से परे एक बेहतरीन सह-कलाकार बताया है। बताते चलें कि साल 2017 में रिलीज हुई राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित ‘रईस’ में शाहरुख खान, माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई थी।
AP DHILLON: घर के बाहर गोलीबारी के बाद एपी ढिल्लों ने दी जानकारी, कहा- मैं सुरक्षित हूं, मेरे लोग सुरक्षित हैं
Comments