पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने स्वर्गीय प्रभात झा को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच गया है। वहां से सीतामढ़ी के लिए उनकी पार्थिव शरीर रवाना हो चुकी है। सीतामढ़ी में उनके पैतृक गांव कोरियाही में लोगों की भीड़ जुटी हुई है और सभी उनके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं। भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। भाजपा समेत कई दलों के नेता हुआ मंत्री मौके पर पहुंच रहे हैं। उनके गांव में नेताओं का तांता लगा हुआ है। दरभंगा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अंतिम दर्शन को पहुंचे।
Trending Videos
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का पार्थिव शरीर पैतृक गांव सीतामढ़ी जिले के कोरियाही जाएगा। यहीं परिवार के लोग उनका अंतिम संस्कार करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता के अंतिम संस्कार बिहार और मध्य प्रदेश के तमाम नेता सीतामढ़ी पहंच रहे हैं। बता दें प्रभात झा ने 26 जुलाई गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। बिहार से आकर मध्य प्रदेश में उन्होंने एक मीडिया संस्थान में रिपोर्टर की नौकरी से अपने करियर की शुरुआत की। वह अपने जुझारू और संघर्षशील व्यक्तित्व से करियर में जमीन से शीर्ष पर पहुंचे।
Comments