politics:-विजयवर्गीय-बोले-मैं-न-तो-cm-पद-का-दावेदार-हूं,-न-ही-राष्ट्रीय-अध्यक्ष-का,-bjp-का-कार्यकर्ता-हूं
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बड़नगर में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने खुद के सीएम बनने और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के दावेदारी की बात को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं। जो काम मुझे मिलता है, उसे जवाबदारी से पूरा करने का प्रयास करता हूं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चेहरा कमल का है और शिवराज जी मुख्यमंत्री हैं तो इस चुनाव में उनका चेहरा तो रहेगा। भाई-भतीजावाद के सवाल पर कहा कि कुछ अपवाद को छोड़ दो। भाई भतीजावाद को प्रश्रय नहीं देंगे। बड़नगर में पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली पराजय के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा कि हमसे ही कोई कमी रह गई होगी, इसलिए हम यहां से हारे, वर्ना कांग्रेस में इतना सामर्थ्य नहीं कि वो भाजपा को हरा सके। भारतीय जनता पार्टी में कलेक्टिव लीड़रशिप है। जहां सामूहिक रूप से निर्णय लिये जाते हैं, पिछली बार बड़नगर विधानसभा सीट को लेकर प्रत्याशी चयन हुआ, उस दौरान मेरे सहित सभी शामिल थे। भाजपा में आकर भी गुनहगार नहीं बच पाएंगे जिस व्यक्ति ने किसी भी जगह रहकर गलत काम किया है, उसके खिलाफ जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। जो लोग वास्तव में दोषी हैं, उसने खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है। भाजपा में जो आ रहा है वह ठीक है। उसे मना नहीं करते, लेकिन भाजपा में आने से पहले जो पाप किए हैं, उसकी सजा तो उसे मिलेगी।  बंगाल में वोटर अपने वोट का उपयोग कर ही नहीं पाते बंगाल की भयावह स्थिति के बारे मे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि प्रजातंत्र में सत्ता परिवर्तन के लिए वोट लगता है लेकिन वहां दुर्भाग्य से वोट डालने नहीं दिया जाता है। हिंसक राजनीति का जवाब हिंसा से नहीं प्रजातांत्रिक तरीके से ही दिया जा सकता है। हमारा जनाधार बंगाल में बढ़ा है। जहां 10 सीटें आई हैं, हम वहां भी विजय प्राप्त करेंगे। लोग साहस करके ममता जी के खिलाफ वोट डालने जायेंगे।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बड़नगर में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने खुद के सीएम बनने और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के दावेदारी की बात को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं। जो काम मुझे मिलता है, उसे जवाबदारी से पूरा करने का प्रयास करता हूं।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चेहरा कमल का है और शिवराज जी मुख्यमंत्री हैं तो इस चुनाव में उनका चेहरा तो रहेगा। भाई-भतीजावाद के सवाल पर कहा कि कुछ अपवाद को छोड़ दो। भाई भतीजावाद को प्रश्रय नहीं देंगे।

बड़नगर में पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली पराजय के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा कि हमसे ही कोई कमी रह गई होगी, इसलिए हम यहां से हारे, वर्ना कांग्रेस में इतना सामर्थ्य नहीं कि वो भाजपा को हरा सके। भारतीय जनता पार्टी में कलेक्टिव लीड़रशिप है। जहां सामूहिक रूप से निर्णय लिये जाते हैं, पिछली बार बड़नगर विधानसभा सीट को लेकर प्रत्याशी चयन हुआ, उस दौरान मेरे सहित सभी शामिल थे।

भाजपा में आकर भी गुनहगार नहीं बच पाएंगे
जिस व्यक्ति ने किसी भी जगह रहकर गलत काम किया है, उसके खिलाफ जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। जो लोग वास्तव में दोषी हैं, उसने खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है। भाजपा में जो आ रहा है वह ठीक है। उसे मना नहीं करते, लेकिन भाजपा में आने से पहले जो पाप किए हैं, उसकी सजा तो उसे मिलेगी। 

बंगाल में वोटर अपने वोट का उपयोग कर ही नहीं पाते
बंगाल की भयावह स्थिति के बारे मे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि प्रजातंत्र में सत्ता परिवर्तन के लिए वोट लगता है लेकिन वहां दुर्भाग्य से वोट डालने नहीं दिया जाता है। हिंसक राजनीति का जवाब हिंसा से नहीं प्रजातांत्रिक तरीके से ही दिया जा सकता है। हमारा जनाधार बंगाल में बढ़ा है। जहां 10 सीटें आई हैं, हम वहां भी विजय प्राप्त करेंगे। लोग साहस करके ममता जी के खिलाफ वोट डालने जायेंगे।

Posted in MP