नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार मध्यप्रदेश के चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। अब इसमें गुजरात के अमूल दूध की एंट्री हो गई है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का कहना है कि मध्य प्रदेश के किसानों, दुग्ध उत्पादकों, एमपी दुग्ध संघ और सांची को बर्वाद करने की बड़ी साजिश के तहत काम किया जा रहा है जिससे गुजरात के अमूल को खुला मैदान मिल जाए।
गौरतलब है कि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बार कांग्रेस जबरदस्त तरीके से आक्रामक नजर आ रही है। कोई भी मुद्दा वो छोड़ना नहीं चाहती। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अमूल को लेकर बड़ा मुद्दा बनाया था कि सरकार अमूल के जरिये अन्य दुग्ध संघ और किसानों को बर्बाद करने की तैयारी में है। अब लगता है कि वह एमपी में भी इसको लेकर मुद्दा बनाने की तैयारी में है। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने इस पर बयान भी जारी कर दिया है। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश के किसानों, दुग्ध उत्पादकों और और एमपी दुग्ध संघ और सांची को बर्बाद करने की बड़ी साजिश के तहत काम किया जा रहा है, जिससे गुजरात के अमूल को खुला मैदान मिल जाए। सांची की दुग्ध उत्पादक सोसायटियों को बंद किया जा रहा है। किसानों को पैसे नहीं मिल रहे। विपणन के लिए नीतिगत निर्णय नहीं हो रहे। एमपी के पशुपालकों और सांची से जुड़े नौजवानों को रोजगार से अलग करने की बड़ी साजिश के पीछे गुजरात का दबाव है ताकि सांची को खत्म कर अमूल को स्थापित किया जा सके।
गोविंद सिंह ने कहा कि इसी षड्यंत्र में अब तक बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक किसानों और नौजवानों के रोजगार छिन चुके हैं और अगर यही हाल रहा तो एक वर्ष के भीतर एमपी की पहचान बन चुके सांची के दूध, दही, घी और पेड़े देखने को भी नही मिलेंगे। दुर्भाग्य ये है कि यह सब गुजरात को खुश करने के लिए एमपी की सरकार कर रही है।
लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
गोविंद सिंह ने कहा केंद्र में मोदी सरकार और मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार धर्म के नाम पर भ्रष्टाचार की सरगना है। इनके पाप का घड़ा भर चुका है। महाकाल लोक में जो मूर्तियां लगी हैं वह नकली हैं। इसमें भी सबसे बड़ा घोटाला किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं सनातन धर्म के प्रेमियों को अपील करता हूं कि इस सरकार के मुखिया शिवराज और मोदी को सजा देना जरूरी है। राजनीतिक रूप से चलाने वाला है उनको देश को भगाए। उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार धर्म के नाम पर इस प्रदेश को लूटने का काम कर रही है पहले भी नर्मदा परिक्रमा में पेड़ लगाए उसमें भी करोड़ों का घोटाला सामने आया था।
Comments