PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 से 5 सितंबर तक ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा पर जा रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी पहले ब्रुनेई जाएंगे. इसके बाद वो सिंगापुर की यात्रा करेंगे. सिंगापुर प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया था. पीएम मोदी की यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत के रिश्ते और मजबूत होंगे. पीएम मोदी 3 से 4 सितंबर को ब्रुनेई दारुस्सलाम का दौरा करेंगे. पीएम मोदी की ब्रुनेई यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. इसके बाद वह 4 से 5 सितंबर को सिंगापुर की यात्रा रहेंगे. पीएम की यात्रा से इन दोनों देशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों में खासा उत्साह है.
#WATCH | Bandar Seri Begawan, Brunei: Visuals of Omar Ali Saifuddien Mosque in Brunei.
At the invitation of Sultan Haji Hassanal Bolkiah, PM Modi is scheduled to visit Brunei Darussalam on September 3-4. PM Modi’s Brunei visit will be the first-ever bilateral visit by an Indian… pic.twitter.com/74nFoQva7Q
— ANI (@ANI) September 2, 2024 भारतीय पीएम की पहली द्विपक्षीय ब्रुनेई यात्रा
पीएम मोदी की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई में पहली द्विपक्षीय यात्रा है. यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना को 40 वर्ष हो रहे हैं. बता दें. भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंध 1984 को स्थापित हुए थे.
भारत क्षेत्रों में हो सकता है सहयोग
पीएम मोदी के ब्रुनेई दौरे से कई क्षेत्रों में नये सिरे से सहयोग स्थापित होने की उम्मीद है. इसी कड़ी में भारत ब्रुनेई के साथ सेमीकंडक्टर क्षेत्र में सहयोग बढ़ा सकता है. हाइड्रोकार्बन और प्राकृतिक गैस की बढ़ाने पर भी दोनों देशों के बीच वार्ता हो सकती है. दरअसल, ब्रूनेई में भारत ने हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में बड़ा निवेश किया है.
पीएम मोदी 4 से 5 सितंबर को करेंगे सिंगापुर की यात्रा
पीएम मोदी ब्रुनेई के बाद सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे. आपसी सहयोग से लेकर कई और मुद्दों पर पीएम मोदी सिंगापुर प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ चर्चा कर सकते हैं. दोनों देश आसियान के तहत फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की भी समीक्षा कर सकते हैं.
पीएम मोदी के दौरे से भारतीय मूल के लोगों में खुशी
पीएम मोदी के ब्रुनेई और सिंगापुर दौरे को लेकर प्रवासी भारतीय समुदायों में काफी खुशी है. प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्य रमेश जीवतराम भावनानी ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि, हमारे देश के प्रधान सेवक अपने समुदाय के लिए काम कर रहे हैं. वह यहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए यहां आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह भारतीय ब्रुनेई के लोगों के लिए काफी अहम है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर भारतीय समुदाय काफी उत्साहित है. हमलोग उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.
Also Read: Paralympics 2024: बैडमिंटन में नितेश कुमार का कमाल, भारत की झोली में गिरा दूसरा गोल्ड
Comments