pm-modi-visit:-आज- से-विदेश-दौरे-पर-पीएम-मोदी
PM Modi Visit: आज(21 August) पीएम मोदी दो देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. पीएम मोदी आज पोलैंड के लिए रवाना होंगे. इसके बाद पीएम मोदी यूक्रेन का भी दौरा करने वाले हैं. आज (21 अगस्त) को पीएम नरेंद्र मोदी एक दिवसीय पोलैंड की यात्रा करने वाले हैं. बता दें, बीते 40 सालों में यह पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड यात्रा है. बतौर प्रधानमंत्री पोलैंड की आखिरी बार यात्रा मोरारजी देसाई ने की थी. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा को लेकर घोषणा की थी. पीएम 21 से 23 अगस्त तक पोलैंड और यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. पोलैंड के राजदूत ने जताई खुशी पीएम मोदी की पोलैंड की यात्रा को लेकर पोलैंड के प्रभारी राजदूत सेबेस्टियन डोमजाल्स्की ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच पीएम मोदी की पोलैंड और यूक्रेन की यात्राएं दुनिया को बेहद प्रभावी संदेश देंगी. काफी पुरानी है भारत और पोलैंड की दोस्ती भारत और पोलैंड का राजनीतिक संबंध काफी पुराना है. राजनीतिक के साथ-साथ आर्थिक क्षेत्र में भी दोनों देश जुड़े हुए हैं. आजादी के बाद पोलैंड के साथ भारत ने पहला राजनयिक संबंध 1954 में बनाया  था. 1957 में वारसॉ में पहला भारतीय दूतावास खोला गया. इससे पहले 1955 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी पोलैंड की यात्रा की थी. पीएम मोदी 23 अगस्त को करेंगे यूक्रेन की यात्रा पोलैंड की एक दिवसीय यात्रा के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन का  दौरा करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि इस समय रूस यूक्रेन में युद्ध छिड़ा हुआ है. पूरी दुनिया को उम्मीद  है कि पीएम मोदी दोनों देशों के बीच  शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभा सकते  हैं. यूक्रेन दौरे में पीएम मोदी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे. बता दें  भारत ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि वह यूक्रेन संकट का शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के पक्ष में है. विदेश मंत्रालय में सचिव तन्मय लाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया  था कि भारत हमेशा से यूक्रेन में संघर्ष को सुलझाने के लिए कूटनीति और वार्ता की हिमायत करता रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने दौरे में यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध पर भी चर्चा करेंगे. Also Read: Kal Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद, जानिए क्या है कारण? क्या खुला क्या रहेगा बंद Kal Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद, जानिए क्या है कारण? क्या खुला क्या रहेगा बंद, देखें Video

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM Modi Visit: आज(21 August) पीएम मोदी दो देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. पीएम मोदी आज पोलैंड के लिए रवाना होंगे. इसके बाद पीएम मोदी यूक्रेन का भी दौरा करने वाले हैं. आज (21 अगस्त) को पीएम नरेंद्र मोदी एक दिवसीय पोलैंड की यात्रा करने वाले हैं. बता दें, बीते 40 सालों में यह पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड यात्रा है. बतौर प्रधानमंत्री पोलैंड की आखिरी बार यात्रा मोरारजी देसाई ने की थी. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा को लेकर घोषणा की थी. पीएम 21 से 23 अगस्त तक पोलैंड और यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे.

पोलैंड के राजदूत ने जताई खुशी
पीएम मोदी की पोलैंड की यात्रा को लेकर पोलैंड के प्रभारी राजदूत सेबेस्टियन डोमजाल्स्की ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच पीएम मोदी की पोलैंड और यूक्रेन की यात्राएं दुनिया को बेहद प्रभावी संदेश देंगी.

काफी पुरानी है भारत और पोलैंड की दोस्ती
भारत और पोलैंड का राजनीतिक संबंध काफी पुराना है. राजनीतिक के साथ-साथ आर्थिक क्षेत्र में भी दोनों देश जुड़े हुए हैं. आजादी के बाद पोलैंड के साथ भारत ने पहला राजनयिक संबंध 1954 में बनाया  था. 1957 में वारसॉ में पहला भारतीय दूतावास खोला गया. इससे पहले 1955 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी पोलैंड की यात्रा की थी.

पीएम मोदी 23 अगस्त को करेंगे यूक्रेन की यात्रा
पोलैंड की एक दिवसीय यात्रा के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन का  दौरा करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि इस समय रूस यूक्रेन में युद्ध छिड़ा हुआ है. पूरी दुनिया को उम्मीद  है कि पीएम मोदी दोनों देशों के बीच  शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभा सकते  हैं. यूक्रेन दौरे में पीएम मोदी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे.

बता दें  भारत ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि वह यूक्रेन संकट का शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के पक्ष में है. विदेश मंत्रालय में सचिव तन्मय लाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया  था कि भारत हमेशा से यूक्रेन में संघर्ष को सुलझाने के लिए कूटनीति और वार्ता की हिमायत करता रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने दौरे में यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध पर भी चर्चा करेंगे.

Also Read: Kal Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद, जानिए क्या है कारण? क्या खुला क्या रहेगा बंद

Kal Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद, जानिए क्या है कारण? क्या खुला क्या रहेगा बंद, देखें Video