pm-modi-independence-speech:-'पीएम-मोदी-का-भाषण-विदाई-भाषण-जैसा',-कांग्रेस-के-बाद-aap-ने-कसा-तंज
पीएम मोदी का भाषण विदाई भाषण जैसा : सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, पीएम मोदी का भाषण विदाई भाषण जैसा था. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि लाल किले पर यह प्रधानमंत्री का आखिरी भाषण है. इसके बाद प्रधानमंत्री लाल किले पर जरूर आएंगे, लेकिन आगे की कुर्सियों पर बैठें और किसी अन्य प्रधानमंत्री की बात सुनेंगे. ये सभी बातें (भ्रष्टाचार और वंशवाद के खिलाफ कार्रवाई की बातें) भाजपा के खोखलेपन को बताती हैं. उन्होंने आगे कहा, भारतीय जनता पार्टी के हर राज्यों के प्रमुख नेताओं के बच्चे आज राजनीति में हैं. चाहे यूपी ले लें, दिल्ली के अंदर प्रवेश वर्मा को देख लें, महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे को ले लें, राजस्थान में एक ही परिवार के नेता आज बीजेपी में हैं. बीजेपी के अंदर परिवारवाद खुब पल रहा है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी का भाषण विदाई भाषण जैसा : सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, पीएम मोदी का भाषण विदाई भाषण जैसा था. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि लाल किले पर यह प्रधानमंत्री का आखिरी भाषण है. इसके बाद प्रधानमंत्री लाल किले पर जरूर आएंगे, लेकिन आगे की कुर्सियों पर बैठें और किसी अन्य प्रधानमंत्री की बात सुनेंगे. ये सभी बातें (भ्रष्टाचार और वंशवाद के खिलाफ कार्रवाई की बातें) भाजपा के खोखलेपन को बताती हैं. उन्होंने आगे कहा, भारतीय जनता पार्टी के हर राज्यों के प्रमुख नेताओं के बच्चे आज राजनीति में हैं. चाहे यूपी ले लें, दिल्ली के अंदर प्रवेश वर्मा को देख लें, महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे को ले लें, राजस्थान में एक ही परिवार के नेता आज बीजेपी में हैं. बीजेपी के अंदर परिवारवाद खुब पल रहा है.