pm-modi-in-maharashtra:-छत्रपति-शिवाजी-की-प्रतिमा-गिरने-पर-पीएम-मोदी-ने-मांगी-माफी
PM Modi in Maharashtra: अपने महाराष्ट्र दौरे में पीएम मोदी ने शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर माफी मांगी है. शुक्रवार को पालघर में पीएम मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की हमारे लिए आराध्य देव की तरह हैं. उनकी प्रतिमा गिरने पर सिर झुकाकर माफी मांगता हूं. बता दें, महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने का मामला कई दिनों से सुर्खियों में है. पीएम मोदी आज अपने दौरे में अपने संबोधन को बीच में रोककर शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मेरे और मेरे सभी साथियों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ नाम नहीं है. छत्रपति शिवाजी महाराज देवता के समान हैं. पीएम मोदी ने वाधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी बता दें, पीएम मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र दौर पर हैं. उन्होंने पालघर में वाधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने करीब 1560 करोड़ रुपये के मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के गिरने का उन्हें बहुत दुख हैं. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, साल 2013 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने के बाद मैं रायगढ़ के किले के पर जाकर प्रार्थना की थी. सावरकर का पीएम मोदी ने किया जिक्र पालघर में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने सावरकर का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग वीर सावरकर को गाली देते रहते हैं लेकिन उनके अपमान के लिए माफी मांगने को तैयार नहीं हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संस्कार अलग हैं. हम वो लोग नहीं हैं जो भारत मां के वीर सपूत वीर सावरकर को अनाप शनाप बोलते हैं. देशभक्तों की भावनाओं की परवाह नहीं करते है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM Modi in Maharashtra: अपने महाराष्ट्र दौरे में पीएम मोदी ने शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर माफी मांगी है. शुक्रवार को पालघर में पीएम मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की हमारे लिए आराध्य देव की तरह हैं. उनकी प्रतिमा गिरने पर सिर झुकाकर माफी मांगता हूं. बता दें, महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने का मामला कई दिनों से सुर्खियों में है. पीएम मोदी आज अपने दौरे में अपने संबोधन को बीच में रोककर शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मेरे और मेरे सभी साथियों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ नाम नहीं है. छत्रपति शिवाजी महाराज देवता के समान हैं.

पीएम मोदी ने वाधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी
बता दें, पीएम मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र दौर पर हैं. उन्होंने पालघर में वाधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने करीब 1560 करोड़ रुपये के मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के गिरने का उन्हें बहुत दुख हैं. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, साल 2013 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने के बाद मैं रायगढ़ के किले के पर जाकर प्रार्थना की थी.

सावरकर का पीएम मोदी ने किया जिक्र
पालघर में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने सावरकर का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग वीर सावरकर को गाली देते रहते हैं लेकिन उनके अपमान के लिए माफी मांगने को तैयार नहीं हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संस्कार अलग हैं. हम वो लोग नहीं हैं जो भारत मां के वीर सपूत वीर सावरकर को अनाप शनाप बोलते हैं. देशभक्तों की भावनाओं की परवाह नहीं करते है.