pm-modi-gift:-ओडिशा-की-एक-करोड़-से-अधिक-महिलाओं-को-पीएम-मोदी-देंगे-10000-रुपए-की-सौगात
PM Modi Gift|Odisha News|Subhadra Yojana|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर ओडिशा की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को सौगात देंगे. वह 17 सितंबर को ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत कर सकते हैं. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है. प्रधान ने रविवार (25 अगस्त) को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य की महिलाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की महत्वाकांक्षी ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत करने ओडिशा आ सकते हैं. धर्मेंद्र प्रधान बोले- सुभद्रा योजना की शुरुआत करने आएंगे पीएम पुरी में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और दो उपमुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे 17 सितंबर को ओडिशा में ‘सुभद्रा योजना’ का आरंभ करने के लिए प्रदेश में आएं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर सहमति प्रदान कर दी है. ओडिशा में भाजपा ने किया था महिलाओं को 50 हजार देने का वादा धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हमने चुनाव के दौरान प्रत्येक महिला को 50,000 रुपये देने का वादा किया था. ओडिशा के लोगों ने हम पर अपना विश्वास जताया है. इस बीच, ओडिशा में मोहन माझी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने योजना के क्रियान्वयन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) प्रकाशित कर दी है. 21-60 साल तक की गरीब महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीपीएल श्रेणी (गरीबी रेखा से नीचे) के अंतर्गत आने वाली 21-60 वर्ष आयु वर्ग की एक करोड़ से अधिक पात्र महिलाओं को इस योजना के तहत 5 वर्षों तक प्रति वर्ष 10,000 रुपये मिलेंगे. एएसआई की टीम रत्न भंडार का करेगी निरीक्षण जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की सूची और रख-रखाव के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अनुरोध पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक उच्चस्तरीय टीम जल्द ही 12वीं सदी के मंदिर के खजाने का निरीक्षण करेगी. पुरी को आधुनिक और आध्यात्मिक शहर के रूप में होगी विकसित उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार रत्न भंडार में संग्रहीत सभी आभूषणों और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की सूची बनाएगी तथा नवीनतम सूची की तुलना पिछली सूची से करेगी. प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार पुरी को आधुनिक आध्यात्मिक शहर के रूप में विकसित करने के लिए सभी कदम उठाएगी. क्या है ‘सुभद्रा योजना’ ‘सुभद्रा योजना’ ओडिशा की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत सरकार हर महिला को 50 हजार रुपए देगी. सुभद्रा योजना का लाभ किसको मिलेगा ओडिशा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली 21 से 60 साल तक की महिलाओं को सुभद्रा योजना का लाभ मिलेगा. सरकार प्रति वर्ष महिलाओं को 10-10 हजार रुपए देगी. ओडिशा की कितनी महिलाओं को मिलेगा सुभद्रा योजना का लाभ ओडिशा की बीपीएल श्रेणी की करीब एक करोड़ से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. सरकार 5 साल तक प्रति वर्ष 10 हजार रुपए योजना के लिए चयनित महिला के बैंक अकाउंट में डालेगी. सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को कितने रुपए मिलेंगे सुभद्रा योजना के तहत ओडिशा की 21 साल से 60 साल तक की उम्र की महिलाओं को सरकार हर साल 10 हजार रुपए देगी. सरकार ने चुनाव में इसका वादा किया था. Also Read सुभद्रा योजना की एसओपी को कैबिनेट की मंजूरी, 21 से 60 वर्ष तक की पात्र महिलाओं को दो किस्त में मिलेंगे 10 हजार रुपये अपने गृह जिला क्योंझर पहुंचे मुख्यमंत्री, मां तारिणी पीठ के विकास को 50 करोड़ के पैकेज की घोषणा की Trending Video

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM Modi Gift|Odisha News|Subhadra Yojana|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर ओडिशा की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को सौगात देंगे. वह 17 सितंबर को ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत कर सकते हैं. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है. प्रधान ने रविवार (25 अगस्त) को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य की महिलाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की महत्वाकांक्षी ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत करने ओडिशा आ सकते हैं.

धर्मेंद्र प्रधान बोले- सुभद्रा योजना की शुरुआत करने आएंगे पीएम पुरी में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और दो उपमुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे 17 सितंबर को ओडिशा में ‘सुभद्रा योजना’ का आरंभ करने के लिए प्रदेश में आएं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर सहमति प्रदान कर दी है.

ओडिशा में भाजपा ने किया था महिलाओं को 50 हजार देने का वादा धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हमने चुनाव के दौरान प्रत्येक महिला को 50,000 रुपये देने का वादा किया था. ओडिशा के लोगों ने हम पर अपना विश्वास जताया है. इस बीच, ओडिशा में मोहन माझी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने योजना के क्रियान्वयन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) प्रकाशित कर दी है.

21-60 साल तक की गरीब महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीपीएल श्रेणी (गरीबी रेखा से नीचे) के अंतर्गत आने वाली 21-60 वर्ष आयु वर्ग की एक करोड़ से अधिक पात्र महिलाओं को इस योजना के तहत 5 वर्षों तक प्रति वर्ष 10,000 रुपये मिलेंगे.

एएसआई की टीम रत्न भंडार का करेगी निरीक्षण जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की सूची और रख-रखाव के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अनुरोध पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक उच्चस्तरीय टीम जल्द ही 12वीं सदी के मंदिर के खजाने का निरीक्षण करेगी.

पुरी को आधुनिक और आध्यात्मिक शहर के रूप में होगी विकसित उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार रत्न भंडार में संग्रहीत सभी आभूषणों और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की सूची बनाएगी तथा नवीनतम सूची की तुलना पिछली सूची से करेगी. प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार पुरी को आधुनिक आध्यात्मिक शहर के रूप में विकसित करने के लिए सभी कदम उठाएगी.

क्या है ‘सुभद्रा योजना’ ‘सुभद्रा योजना’ ओडिशा की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत सरकार हर महिला को 50 हजार रुपए देगी.

सुभद्रा योजना का लाभ किसको मिलेगा ओडिशा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली 21 से 60 साल तक की महिलाओं को सुभद्रा योजना का लाभ मिलेगा. सरकार प्रति वर्ष महिलाओं को 10-10 हजार रुपए देगी.

ओडिशा की कितनी महिलाओं को मिलेगा सुभद्रा योजना का लाभ ओडिशा की बीपीएल श्रेणी की करीब एक करोड़ से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. सरकार 5 साल तक प्रति वर्ष 10 हजार रुपए योजना के लिए चयनित महिला के बैंक अकाउंट में डालेगी.

सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को कितने रुपए मिलेंगे सुभद्रा योजना के तहत ओडिशा की 21 साल से 60 साल तक की उम्र की महिलाओं को सरकार हर साल 10 हजार रुपए देगी. सरकार ने चुनाव में इसका वादा किया था.

Also Read सुभद्रा योजना की एसओपी को कैबिनेट की मंजूरी, 21 से 60 वर्ष तक की पात्र महिलाओं को दो किस्त में मिलेंगे 10 हजार रुपये

अपने गृह जिला क्योंझर पहुंचे मुख्यमंत्री, मां तारिणी पीठ के विकास को 50 करोड़ के पैकेज की घोषणा की

Trending Video