प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्नी टुवर्ड्स विकसित भारत: ए पोस्ट यूनियन बजट 2024-25 कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहते हैं, ” महामारी के दौरान, हम चर्चा करते थे और उन चर्चाओं का केंद्र बिंदु ‘प्राप्त करना’ होता था। ग्रोथ बैक’। मैंने तब कहा था कि भारत बहुत जल्द विकास की राह पर दौड़ेगा, आज भारत 8% की रफ्तार से बढ़ रहा है।’
#WATCH | Delhi: Addressing the inaugural session of ‘Journey Towards Viksit Bharat: A Post Union Budget 2024-25 Conference’, PM Modi says, “… During the pandemic, we used to have discussions and the centre point of those discussions used to be ‘getting growth back’. I said then… pic.twitter.com/hAouXzfAPb
— ANI (@ANI) July 30, 2024 PM Modi बोले- भारत दुनिया की 5वीं इकॉनामी पीएम मोदी कहते हैं, ”आज हम ‘विकसित भारत की ओर यात्रा’ पर चर्चा कर रहे हैं. ये बदलाव सिर्फ भावनाओं का नहीं, बल्कि आत्मविश्वास का है. आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी होगी.”
#WATCH | Delhi: Addressing the inaugural session of ‘Journey Towards Viksit Bharat: A Post Union Budget 2024-25 Conference’, PM Modi says, “Today, we are discussing ‘Journey towards Viksit Bharat’. This change is not just of the sentiments, but of confidence. Today, India is the… pic.twitter.com/NuTnkvqtmT
— ANI (@ANI) July 30, 2024 2 लाख करोड़ हुआ पूंजीगत व्यय: PM Modi पीएम मोदी कहते हैं, “पूंजीगत व्यय को संसाधन निवेश का सबसे बड़ा उत्पादक माध्यम कहा जाता है. 2004 में, यूपीए के पहले बजट में सरकार, पूंजीगत व्यय लगभग 90,000 करोड़ रुपये था, यह बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये हो गया और आज कैपेक्स 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.”
#WATCH | Delhi: Addressing the inaugural session of ‘Journey Towards Viksit Bharat: A Post Union Budget 2024-25 Conference’, PM Modi says, “Capital expenditure is called the biggest productive medium of resource investment… In 2004, in the first budget of the UPA government,… pic.twitter.com/rgxLTHG8tb
— ANI (@ANI) July 30, 2024
Comments