PM Modi Mann Ki Baat, Mini Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 जुलाई) को मन की बात कार्यक्रम के 103वें एपिसोड में देशवासियों से बात की. इस दौरान उन्होंने ‘मिनी ब्राजील’ की चर्चा की. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के शहडोल में एक गांव है बिचारपुर, जिसे मिली ब्राजील कहा जाता है. ये गांव आज फुटबॉल के उभरते सितारों का गढ़ बन गया है. पीएम मोदी ने कहा कि जब वो वहां गये थे, तो उनकी मुलाकात फुटबॉल खिलाड़ियों से हुई थी. बिचारपुर गांव के मिनी ब्राजील बनने की यात्रा 2 दशक पहले शुरू हुई, जो कभी नशे का शराब का गढ़ था.
Comments