PM Jan Dhan Account: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के लोगों को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने और हर वर्ग के लोगों को बैंकिंग से जोड़ने के लिए महत्वकांक्षी योजना पीएम जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana-PMJDY) की शुरूआत की गयी थी. इस योजना को 28 अगस्त 2014 को लॉच किया गया था. इस योजना के तहत लाभुकों का जीरो बैलेंस खाता खोला जाता है. इसमें चेक बुक, पासबुक, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के साथ-साथ ग्राहक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है. इस खाते की खासियत है कि अगर एकाउंट होल्डर के खाते में अगर पैसे नहीं हो तो भी वो ओवरड्राफट सुविधा के कारण पैसे निकाल सकता है. ये जीरो बैलेंस खाता है, ऐसे में इसमें न्यनतम राशि मेनटेन करने की जरूरत नहीं होती है. इसे देश के करोड़ों देशवासियों को सेविंग्स अकाउंट, इंश्योरेसं और पेंशन जैसी योजनाओं का डायरेंट बेनिफिट खाते में मिल रहा है.
Comments