न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 22 Jul 2024 01: 31 PM IST
श्रावण मास की शुरुआत आज यानी सोमवार से हो चुकी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी और परिवार के अन्य सदस्य आज विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान का पूजन कर नंदी हॉल से भगवान का आशीर्वाद लिया और नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कही।
Trending Videos
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव, भतीजे अभय यादव के साथ ही परिवार की अन्य महिला सदस्यों ने आज विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज श्रावण मास के चलते लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे, जिन्होंने भगवान के दर्शन करने के साथ ही जय श्री महाकाल का उद्घोष किया।
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के परिवार के सदस्यों ने आज बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही नंदी जी के कानों मे मनोकामना कही। बताया जाता है कि नंदी जी के दर्शन करने के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के परिवार की कुछ महिला सदस्यों ने नंदी जी के सिंग पर हाथ रखकर भगवान के दर्शन किए और कानों में अपनी मनोकामना भी कही।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैन के वैदिक राहतेकर ने दो नग चांदी के बिस्किट भगवान श्री महाकालेश्वर जी हेतु अर्पित किये गए, जिसका कुल वजन 1167.600 ग्राम है। इसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर राकेश श्रीवास्तव द्वारा दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई।
Comments