philanthropists-in-india:-अंबानी-अदानी-से-ज्यादा-दान-करते-हैं-hcl-के-मालिक-शिव-नाडर,-देखें-पूरी-लिस्ट
शिव नादरSocial Media Philanthropists In India: देश में बड़े उद्योगपतियों और कारोबारियों की कमी नहीं है. इस बीच, HCL Technology के संस्थापक शिव नादर ₹2,042 करोड़ का दान देकर सबसे परोपकारी व्यक्ति के रुप में उभरे हैं. इन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब 76 प्रतिशत ज्यादा दान किया है. इसमें बताया गया है कि 78 वर्षीय शिव नादर पांच साल में तीसरी बार दानवीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचे हैं. भारत में दानवीरोंFile भारत में दानवीरों की ये सूची, एडलगीव हुरून इंडिया परोपकार सूची 2023 (EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023) के द्वारा जारी किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि शीर्ष 10 लोगों के द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में ₹3,034 करोड़ दान किया गया था. जबकि, वित्त वर्ष 2022-23 में ₹5,806 करोड़ का दान दिया है. भारत में दानवीरोंFile रिपोर्ट में बताया गया है कि शिव नादर के बाद अजीम प्रेमजी, मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला लिस्ट में उपर से काबिज हैं. शीर्ष 10 परोपकारियों ने सामूहिक रूप से 2022-23 में ₹5,806 करोड़ का दान दिया, जो पिछले वर्ष से काफी ज्यादा है. इसमें दावा किया गया है कि हाल के वर्षों में ₹100 करोड़ और ₹50 करोड़ से अधिक का योगदान देने वालों की संख्या काफी बढ़ी है. अजीम प्रेमजीFile दानवीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर विप्रो के संस्थापक 78 वर्षीय अजीम प्रेमजी हैं. उन्होंने मुख्य रूप से शिक्षा-संबंधी कार्यों के लिए ₹1,774 करोड़ का दान दिया. यह उनके पिछले योगदान से 267% की बढ़ोतरी है. Nita and Mukesh Ambanisocial media एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के द्वारा भी खुलकर दान किया गया है. उन्होंने समाज के लिए करीब ₹376 करोड़ रुपये का दान किया है. कुमार मंगलम बिड़लाFile आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला ने ₹287 करोड़ के दान किया है. इसके साथ ही, लिस्ट में वो चौथे स्थान पर शामिल हैं. gautam adanisocial media अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी शैक्षिक कारणों से ₹285 करोड़ के दान के साथ 2022 से दो रैंकिंग ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि, बजाज परिवार ने मुख्य रूप से शिक्षा क्षेत्र में ₹264 करोड़ के दान किया है. इसके कारण वो लिस्ट में 11 स्थानों की छलांग लगाकर सूची में छठे स्थान पर पहुंच गया. अनिल अग्रवालफाइल वेदांत समूह के अनिल अग्रवाल और परिवार ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में दान के लिए ₹241 करोड़ का दान दिया है. अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के द्वारा 2015 में शुरू की गई परियोजना नंद घर के लिए भी पैसे खर्च किया है. यह भारत में 13.7 लाख आंगनवाड़ियों में सात करोड़ बच्चों और दो करोड़ महिलाओं के जीवन को बदलने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था. नंदन नीलेकणि और उनकी पत्नी रोहिणीSocial Media इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि और उनकी पत्नी रोहिणी, जो रोहिणी नीलेकणी फिलैंथ्रोपीज की प्रमुख हैं क्रमशः ₹189 करोड़ और ₹170 करोड़ के वार्षिक दान के साथ सूची में 8वें और 10वें स्थान पर हैं. नीलेकणियों ने अपनी आधी संपत्ति परोपकारी गतिविधियों के लिए समर्पित करते हुए 'गिविंग प्लेज' पर हस्ताक्षर किए हैं. अदार पूनावालाSocial Media सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस और अदार पूनावाला स्वास्थ्य देखभाल के लिए ₹179 करोड़ के वार्षिक दान के साथ 9वें स्थान पर हैं. वे चार पायदान ऊपर चढ़ गये हैं. Business NewsPublished Date Fri, Nov 3, 2023, 1: 18 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिव नादरSocial Media

Philanthropists In India: देश में बड़े उद्योगपतियों और कारोबारियों की कमी नहीं है. इस बीच, HCL Technology के संस्थापक शिव नादर ₹2,042 करोड़ का दान देकर सबसे परोपकारी व्यक्ति के रुप में उभरे हैं. इन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब 76 प्रतिशत ज्यादा दान किया है. इसमें बताया गया है कि 78 वर्षीय शिव नादर पांच साल में तीसरी बार दानवीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचे हैं.

भारत में दानवीरोंFile

भारत में दानवीरों की ये सूची, एडलगीव हुरून इंडिया परोपकार सूची 2023 (EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023) के द्वारा जारी किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि शीर्ष 10 लोगों के द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में ₹3,034 करोड़ दान किया गया था. जबकि, वित्त वर्ष 2022-23 में ₹5,806 करोड़ का दान दिया है.

भारत में दानवीरोंFile

रिपोर्ट में बताया गया है कि शिव नादर के बाद अजीम प्रेमजी, मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला लिस्ट में उपर से काबिज हैं. शीर्ष 10 परोपकारियों ने सामूहिक रूप से 2022-23 में ₹5,806 करोड़ का दान दिया, जो पिछले वर्ष से काफी ज्यादा है. इसमें दावा किया गया है कि हाल के वर्षों में ₹100 करोड़ और ₹50 करोड़ से अधिक का योगदान देने वालों की संख्या काफी बढ़ी है.

अजीम प्रेमजीFile

दानवीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर विप्रो के संस्थापक 78 वर्षीय अजीम प्रेमजी हैं. उन्होंने मुख्य रूप से शिक्षा-संबंधी कार्यों के लिए ₹1,774 करोड़ का दान दिया. यह उनके पिछले योगदान से 267% की बढ़ोतरी है.

Nita and Mukesh Ambanisocial media

एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के द्वारा भी खुलकर दान किया गया है. उन्होंने समाज के लिए करीब ₹376 करोड़ रुपये का दान किया है.

कुमार मंगलम बिड़लाFile

आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला ने ₹287 करोड़ के दान किया है. इसके साथ ही, लिस्ट में वो चौथे स्थान पर शामिल हैं.

gautam adanisocial media

अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी शैक्षिक कारणों से ₹285 करोड़ के दान के साथ 2022 से दो रैंकिंग ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि, बजाज परिवार ने मुख्य रूप से शिक्षा क्षेत्र में ₹264 करोड़ के दान किया है. इसके कारण वो लिस्ट में 11 स्थानों की छलांग लगाकर सूची में छठे स्थान पर पहुंच गया.

अनिल अग्रवालफाइल

वेदांत समूह के अनिल अग्रवाल और परिवार ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में दान के लिए ₹241 करोड़ का दान दिया है. अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के द्वारा 2015 में शुरू की गई परियोजना नंद घर के लिए भी पैसे खर्च किया है. यह भारत में 13.7 लाख आंगनवाड़ियों में सात करोड़ बच्चों और दो करोड़ महिलाओं के जीवन को बदलने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था.

नंदन नीलेकणि और उनकी पत्नी रोहिणीSocial Media

इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि और उनकी पत्नी रोहिणी, जो रोहिणी नीलेकणी फिलैंथ्रोपीज की प्रमुख हैं क्रमशः ₹189 करोड़ और ₹170 करोड़ के वार्षिक दान के साथ सूची में 8वें और 10वें स्थान पर हैं. नीलेकणियों ने अपनी आधी संपत्ति परोपकारी गतिविधियों के लिए समर्पित करते हुए ‘गिविंग प्लेज’ पर हस्ताक्षर किए हैं.

अदार पूनावालाSocial Media

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस और अदार पूनावाला स्वास्थ्य देखभाल के लिए ₹179 करोड़ के वार्षिक दान के साथ 9वें स्थान पर हैं. वे चार पायदान ऊपर चढ़ गये हैं.

Business NewsPublished Date

Fri, Nov 3, 2023, 1: 18 PM IST