parliament-session-2024-live:-लोकसभा-से-जुड़ी-हर-खबर-यहां
लाइव अपडेट 3: 08 pm, June 24, 2024 कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ली शपथ कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. 1: 46 pm, June 24, 2024 नीट परीक्षा को लेकर लोकसभा में की गई नारेबाजी नीट परीक्षा में कथित अनियमितता के मुद्दे की गूंज सोमवार को लोकसभा में भी सुनाई दी. जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण कर रहे थे तो विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की. 1: 38 pm, June 24, 2024 कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाया था: अरुण गोविल इंडिया ब्लॉक नेताओं के विरोध पर बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा संविधान का सम्मान किया है. कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाया था. बीजेपी ने कभी ऐसा कुछ नहीं किया. watch | Delhi: On protest by INDIA bloc leaders, BJP MP Arun Govil says, "BJP has always respected the Constitution...Congress imposed the Emergency. Any party can say anything. BJP has never done anything like this." pic.twitter.com/ftbFbU8LrG — ANI (@ANI) June 24, 2024 11: 46 am, June 24, 2024 आपको संविधान के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए मोदी जी: मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी जी ने संविधान तोड़ने का प्रयास किया. इसीलिए आज सभी दलों के नेता एक साथ आए हैं और विरोध प्रदर्शन किया. हम कहना चाहते हैं कि मोदी जी, आपको संविधान के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए. सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र किया जिसपर खरगे ने कहा कि बिना आपातकाल घोषित किए, आप इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. watch | Delhi: Congress national president Mallikarjun Kharge says, "...Modi Ji tried to break the Constitution, that's why today leaders of all parties have come together and are protesting. There was a Gandhi statue here...they are breaking all democratic norms, that's why… pic.twitter.com/Ti71OvSgLJ — ANI (@ANI) June 24, 2024 11: 42 am, June 24, 2024 अमित शाह, राजनाथ सिंह ने ली शपथ पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के अलावा अन्य सांसदों ने शपथ ली. 11: 39 am, June 24, 2024 देश चलाने के लिए सहयोग जरूरी ‍: पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार, नव निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण नए संसद भवन में हो रहा है. देश चलाने के लिए सहयोग जरूरी है. हमें लगातार तीसरी बार सेवा का मौका मिला है. 11: 37 am, June 24, 2024 अमित शाह, राजनाथ सिंह ने ली शपथ पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के अलावा अन्य सांसदों ने शपथ ली. 11: 13 am, June 24, 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में ली शपथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में शपथ ले ली है. 11: 13 am, June 24, 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में ली शपथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में शपथ ले ली है. 11: 12 am, June 24, 2024 इंडिया ब्लॉक नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत इंडिया ब्लॉक नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया जिसका वीडियो सामने आया है. 11: 10 am, June 24, 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में ली शपथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में शपथ ले ली है. 10: 50 am, June 24, 2024 लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे: पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले कहा कि हम हमेशा सभी को साथ लेकर चलने, देश की सेवा करने के लिए आम सहमति बनाने, लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे. 10: 43 am, June 24, 2024 आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया: पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस खास दिन पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हार्दिक स्वागत करता हूं, उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि आज 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है. दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही भव्य और गौरवशाली तरीके से संपन्न करवाया जा चुका है. ये चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है. watch | PM Narendra Modi says, "...The 18th Lok Sabha is starting today. The world's largest election was conducted in a very grand and glorious manner... This election has also become very important because for the second time after independence, the people of the country have… pic.twitter.com/bASHVtfh3S — ANI (@ANI) June 24, 2024 10: 40 am, June 24, 2024 देश चलाने के लिए सहयोग जरूरी ‍: पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार, नव निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण नए संसद भवन में हो रहा है. देश चलाने के लिए सहयोग जरूरी है. हमें लगातार तीसरी बार सेवा का मौका मिला है. 10: 11 am, June 24, 2024 भर्तृहरि महताब ने 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ले ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. 10: 09 am, June 24, 2024 प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा, बोले किरेन रिजिजू संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सभी नेताओं से मुलाकात कर चुका हूं. सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा है. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति इसलिए की जाती है ताकि नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा सके और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद मिले. 10: 03 am, June 24, 2024 संसद के लिए रवाना हुए प्रोटेम स्पीकर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब संसद भवन के लिए रवाना हो गए हैं. आज सबसे पहले सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. watch | BJP MP Bhartruhari Mahtab who has been appointed pro-tem Speaker of the 18th Lok Sabha along with Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju and other party leaders leaves from his residence in Delhi. The first session of the 18th Lok Sabha will begin today. pic.twitter.com/XtZgFvWFsO — ANI (@ANI) June 24, 2024 9: 55 am, June 24, 2024 प्रोटेम स्पीकर को लेकर मच सकता है हंगामा सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए 'इंडिया' ब्लॉक के सांसद स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया ब्लॉक की पार्टियां इस बात से नाराज हैं कि भ्रातृहरि मेहताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. 9: 55 am, June 24, 2024 एक साथ लोकसभा तक मार्च करेंगे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लोकसभा सांसद 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लोकसभा सदस्य संसद परिसर में एकत्र होंगे और एक साथ सदन की ओर मार्च करेंगे. विपक्षी गठबंधन से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सांसद पुराने संसद भवन के गेट नंबर 2 के पास एकत्र होंगे, जहां कभी गांधी प्रतिमा हुआ करती थी.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लाइव अपडेट

3: 08 pm, June 24, 2024

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ली शपथ

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.

1: 46 pm, June 24, 2024

नीट परीक्षा को लेकर लोकसभा में की गई नारेबाजी

नीट परीक्षा में कथित अनियमितता के मुद्दे की गूंज सोमवार को लोकसभा में भी सुनाई दी. जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण कर रहे थे तो विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की.

1: 38 pm, June 24, 2024

कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाया था: अरुण गोविल

इंडिया ब्लॉक नेताओं के विरोध पर बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा संविधान का सम्मान किया है. कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाया था. बीजेपी ने कभी ऐसा कुछ नहीं किया.

watch | Delhi: On protest by INDIA bloc leaders, BJP MP Arun Govil says, “BJP has always respected the Constitution…Congress imposed the Emergency. Any party can say anything. BJP has never done anything like this.” pic.twitter.com/ftbFbU8LrG

— ANI (@ANI) June 24, 2024 11: 46 am, June 24, 2024

आपको संविधान के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए मोदी जी: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी जी ने संविधान तोड़ने का प्रयास किया. इसीलिए आज सभी दलों के नेता एक साथ आए हैं और विरोध प्रदर्शन किया. हम कहना चाहते हैं कि मोदी जी, आपको संविधान के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए. सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र किया जिसपर खरगे ने कहा कि बिना आपातकाल घोषित किए, आप इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं.

watch | Delhi: Congress national president Mallikarjun Kharge says, “…Modi Ji tried to break the Constitution, that’s why today leaders of all parties have come together and are protesting. There was a Gandhi statue here…they are breaking all democratic norms, that’s why… pic.twitter.com/Ti71OvSgLJ

— ANI (@ANI) June 24, 2024 11: 42 am, June 24, 2024

अमित शाह, राजनाथ सिंह ने ली शपथ

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के अलावा अन्य सांसदों ने शपथ ली.

11: 39 am, June 24, 2024

देश चलाने के लिए सहयोग जरूरी ‍: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार, नव निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण नए संसद भवन में हो रहा है. देश चलाने के लिए सहयोग जरूरी है. हमें लगातार तीसरी बार सेवा का मौका मिला है.

11: 37 am, June 24, 2024

अमित शाह, राजनाथ सिंह ने ली शपथ

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के अलावा अन्य सांसदों ने शपथ ली.

11: 13 am, June 24, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में ली शपथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में शपथ ले ली है.

11: 13 am, June 24, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में ली शपथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में शपथ ले ली है.

11: 12 am, June 24, 2024

इंडिया ब्लॉक नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत इंडिया ब्लॉक नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया जिसका वीडियो सामने आया है.

11: 10 am, June 24, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में ली शपथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में शपथ ले ली है.

10: 50 am, June 24, 2024

लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले कहा कि हम हमेशा सभी को साथ लेकर चलने, देश की सेवा करने के लिए आम सहमति बनाने, लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे.

10: 43 am, June 24, 2024

आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस खास दिन पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हार्दिक स्वागत करता हूं, उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि आज 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है. दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही भव्य और गौरवशाली तरीके से संपन्न करवाया जा चुका है. ये चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है.

watch | PM Narendra Modi says, “…The 18th Lok Sabha is starting today. The world’s largest election was conducted in a very grand and glorious manner… This election has also become very important because for the second time after independence, the people of the country have… pic.twitter.com/bASHVtfh3S

— ANI (@ANI) June 24, 2024 10: 40 am, June 24, 2024

देश चलाने के लिए सहयोग जरूरी ‍: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार, नव निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण नए संसद भवन में हो रहा है. देश चलाने के लिए सहयोग जरूरी है. हमें लगातार तीसरी बार सेवा का मौका मिला है.

10: 11 am, June 24, 2024

भर्तृहरि महताब ने 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली

भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ले ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई.

10: 09 am, June 24, 2024

प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा, बोले किरेन रिजिजू

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सभी नेताओं से मुलाकात कर चुका हूं. सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा है. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति इसलिए की जाती है ताकि नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा सके और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद मिले.

10: 03 am, June 24, 2024

संसद के लिए रवाना हुए प्रोटेम स्पीकर

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब संसद भवन के लिए रवाना हो गए हैं. आज सबसे पहले सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी.

watch | BJP MP Bhartruhari Mahtab who has been appointed pro-tem Speaker of the 18th Lok Sabha along with Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju and other party leaders leaves from his residence in Delhi.

The first session of the 18th Lok Sabha will begin today. pic.twitter.com/XtZgFvWFsO

— ANI (@ANI) June 24, 2024 9: 55 am, June 24, 2024

प्रोटेम स्पीकर को लेकर मच सकता है हंगामा

सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए ‘इंडिया’ ब्लॉक के सांसद स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया ब्लॉक की पार्टियां इस बात से नाराज हैं कि भ्रातृहरि मेहताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.

9: 55 am, June 24, 2024

एक साथ लोकसभा तक मार्च करेंगे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लोकसभा सांसद

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लोकसभा सदस्य संसद परिसर में एकत्र होंगे और एक साथ सदन की ओर मार्च करेंगे. विपक्षी गठबंधन से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सांसद पुराने संसद भवन के गेट नंबर 2 के पास एकत्र होंगे, जहां कभी गांधी प्रतिमा हुआ करती थी.