संसद का मानसून सत्र काफी हंगामेदार हो रहा है. सत्र का यह आखिरी सप्ताह है. मणिपुर, दिल्ली अध्यादेश के साथ-साथ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में गरमा-गरम बहस हो रही है. वहीं कल यानी मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 136 दिनों बाद सदन में वापस आये राहुल गांधी बहस की शुरुआत कर सकते हैं. बता दें, लोकसभा में आठ से 10 अगस्त तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी चर्चा के आखिरी दिन इसका जवाब दे सकते हैं. कांग्रेस की ओर से मणिपुर हिंसा मामले को लेकर चर्चा और पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसका समर्थन विपक्षी दलों ने भी किया है.
Comments