parliament-monsoon-session-2024-live:-ढाई-घंटे-तक-प्रधानमंत्री-को-बोलने-नहीं-दिया-गया,-पीएम-मोदी-ने-कहा
लाइव अपडेट 2: 52 pm, July 22, 2024 राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. मंगलवार को लोकसभा में बजट पेश करने की प्रक्रिया पूरी होने के एक घंटे बाद सदन की बैठक शुरू होगी. 1: 10 pm, July 22, 2024 'बिहार को विशेष राज्य, विशेष पैकेज दोनों मिले', राजद ने राज्यसभा में उठायी मांग राजद सांसद मनोज झा ने सोमवार को राज्यसभा में बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा के साथ-साथ विशेष पैकेज देने की भी मांग उठाई और कहा कि इसके लिए उनकी पार्टी संसद से सड़क तक संघर्ष करेगी. 12: 59 pm, July 22, 2024 हम नीट मुद्दे को उठाते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे, राहुल गांधी ने कहा नीट मुद्दे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जवाब देना चाहिए था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और पीएम मोदी के बारे में बात की, लेकिन वह यह नहीं बता पा रहे हैं कि वह इस पर कर क्या रहे हैं? नीट युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है. हमने हमेशा संसद में चर्चा की मांग की है, लेकिन सरकार इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. हम नीट मुद्दे को उठाते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे. watch | On the NEET issue, Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says "Education Minister Dharmendra Pradhan should have responded. He spoke about the Supreme Court and PM Modi but he is not able to say what is he doing on this. NEET is a very important issue for the youth.… pic.twitter.com/uqDmOlHe0B — ANI (@ANI) July 22, 2024 12: 38 pm, July 22, 2024 घरेलू वृद्धि चालकों ने वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि को समर्थन दिया आर्थिक समीक्षा में कहा कि अनिश्चित वैश्विक आर्थिक प्रदर्शन के बावजूद घरेलू वृद्धि चालकों ने वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि को समर्थन दिया. भू-राजनीतिक तनाव बढ़ना तथा उसका प्रभाव आरबीआई की मौद्रिक नीति के रुख को प्रभावित कर सकता है. 12: 34 pm, July 22, 2024 भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2024-25 में 6.5-7 प्रतिशत रहने का अनुमान आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2024-25 में 6.5-7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. 12: 09 pm, July 22, 2024 लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थिक सर्वेक्षण किया पेश लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है. वह मंगलवार को बजट पेश करेंगी जिसपर देश के आम नागरिकों की खास नजर है. 11: 34 am, July 22, 2024 परीक्षा सुधार पर सुझाव दें: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि परीक्षा सुधार पर सुझाव दें. सिस्टम को बेहतर करने का सुझाव दें. आरोप प्रत्यारोप से कुछ नहीं हो सकता है. सरकार सभी सुझाव को मानेगी. 11: 32 am, July 22, 2024 मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं : धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर सदन में हंगामा हो गया. राहुल गांधी के बयान पर धर्मेंद्र प्रधान नाराज हो गए और कहा कि मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. नेता प्रतिपक्ष का कुछ नहीं हो सकता है. पूरी परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना गलत है. राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. 11: 28 am, July 22, 2024 पैसे के बल पर परीक्षा का सौदा संभव, राहुल गांधी ने कहा सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के पास पेपर लीक का रिकॉर्ड है. वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश नीट मामले को लेकर चिंतित है. परीक्षा व्यवस्था में बड़ी गड़बड़ी हुई है. लाखों छात्रों का भविष्य खतरे में है. पैसे के बल पर परीक्षा का सौदा संभव है. 11: 22 am, July 22, 2024 नीट मामले पर लोकसभा में जोरदार हंगामा नीट मामले को लेकर लोकसभा में हंगामा जारी है. विपक्ष की ओर से आरोप लगाया गया कि नीट परीक्षा मामले में कई छात्रों की मौत हुई है. इसपर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ जगहों पर गड़बड़ी हुई है. पेपर लीक के साफ सबूत नहीं हैं. 11: 21 am, July 22, 2024 नीट मामले पर लोकसभा में जोरदार हंगामा नीट मामले को लेकर लोकसभा में हंगामा जारी है. विपक्ष की ओर से आरोप लगाया गया कि नीट परीक्षा मामले में कई छात्रों की मौत हुई है. इसपर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ जगहों पर गड़बड़ी हुई है. पेपर लीक के साफ सबूत नहीं हैं. 11: 09 am, July 22, 2024 संसद की कार्यवाही शुरू संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. कुछ देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. इसके बाद वह मंगलवार को बजट पेश करेंगी. 10: 52 am, July 22, 2024 देश की जनता ने हमें देश के लिए भेजा : पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा कि संसद के पहले सत्र में, देश की 140 करोड़ जनता द्वारा बहुमत से चुनी गई सरकार की आवाज को दबाने की कोशिश की गई. 2.5 घंटे तक प्रधानमंत्री की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया. देश की जनता ने हमें देश के लिए भेजा है, दल के लिए नहीं. watch | Prime Minister Narendra Modi says "...You must have seen that in the first Session of the Parliament, an attempt was made to stifle the voice of the government that has been elected with a majority by 140 crore people of the country. For 2.5 hours, an attempt was made to… pic.twitter.com/JNj7UOni58 — ANI (@ANI) July 22, 2024 10: 44 am, July 22, 2024 ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री को बोलने नहीं दिया गया: पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री को बोलने नहीं दिया गया. जनता ने फैसला दे दिया है, मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करूंगा कि वे अगले पांच साल तक देश के लिए साथ मिलकर लड़ें. उन्होंने कुछ दलों की ‘‘नकारात्मक राजनीति’’ की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने संसद के समय का उपयोग अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए किया. 10: 43 am, July 22, 2024 ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री को बोलने नहीं दिया गया: पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री को बोलने नहीं दिया गया. जनता ने फैसला दे दिया है, मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करूंगा कि वे अगले पांच साल तक देश के लिए साथ मिलकर लड़ें. उन्होंने कुछ दलों की ‘‘नकारात्मक राजनीति’’ की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने संसद के समय का उपयोग अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए किया. 10: 39 am, July 22, 2024 हमारा बजट अगले पांच वर्ष के लिए हमारी यात्रा की दिशा तय करेगा: प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बजट सत्र हमारे लोकतंत्र की गौरवशाली यात्रा में महत्वपूर्ण पड़ाव है. हमारा बजट अगले पांच वर्ष के लिए हमारी यात्रा की दिशा तय करेगा, ‘विकसित भारत’ के लिए मजबूत आधारशिला रखेगा. 10: 37 am, July 22, 2024 कुछ दलों की राजनीति नकारात्मक : पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच साल देश के लिए लड़ना है. दलों की लड़ाई बहुत लड़ ली. कुछ दलों की राजनीति नकारात्मक है. दल के ऊपर उठकर लड़ने का वक्त आ गया है. देश को नकारात्मकता की जरूरत नहीं है. देश को नई ऊंचाई पर ले जाने की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. ये सदन दल के लिए नहीं है बल्कि देश के लिए है. 10: 31 am, July 22, 2024 सावन के पहले सोमवार के दिन एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है: पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है. गारंटी को जमीन पर उतारना हमारा लक्ष्य है. हम गारंटी पूरा करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं. आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. मैं देशवासियों को सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है जो एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए. watch | PM Narendra Modi says, "Today is the first Monday of Sawan. An important session is starting on this auspicious day. I extend my greetings to the countrymen on the first Monday of Sawan. The monsoon session of Parliament is starting today. Today the whole country is… pic.twitter.com/t32mytIzru — ANI (@ANI) July 22, 2024 10: 27 am, July 22, 2024 आज से महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है, पीएम मोदी ने कहा पीएम मोदी ने संसद सत्र के पहले कहा कि आज से महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. देश सत्र को बारीकी से देख रहा है. 9: 45 am, July 22, 2024 बजट से पहले सेंसेक्स ने लगाया 500 अंकों का गोता 18वीं लोकसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. इससे पहले शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मार्केट ओपन होने के साथ ही 500 अंक का गोता लगाता नजर आया. 9: 40 am, July 22, 2024 कांग्रेस ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. इसमें NEET-UG और UGC NET सहित परीक्षाओं के संचालन में पेपर लीक के मामलों के साथ-साथ NTA की विफलता पर चर्चा करने की मांग की गई है. वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया, जिसमें सीमा की स्थिति और चीन के साथ भारी व्यापार घाटे पर चर्चा करने की मांग की गई. parliamentmonsoonsession | Congress MP Manickam Tagore gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, demanding to discuss the unprecedented cases of paper leaks in the conduct of exams including NEET-UG and UGC NET and the failure of National Testing Agency (NTA) Congress MP… — ANI (@ANI) July 22, 2024 9: 20 am, July 22, 2024 संसद का मानसून सत्र आज से संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले दिन संसद में आर्थिक सर्वेक्षण और मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. यह सत्र 12 अगस्त तक प्रस्तावित है. इस दौरान 19 बैठकें होनी हैं. 9: 20 am, July 22, 2024 सर्वदलीय बैठक रविवार को हुई संसद सत्र से पहले सरकार द्वारा रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक में कांग्रेस ने विपक्ष के लिए लोकसभा उपाध्यक्ष का पद मांगा, साथ ही नीट सहित अन्य परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक का मुद्दा उठाया. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने जब दोनों सदनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर पार्टी से सहयोग मांगा , तो कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने साफ शब्दों में कहा कि विपक्ष को भी संसद में मुद्दे उठाने की अनुमति दी जानी चाहिए. 9: 19 am, July 22, 2024 सपा ने भोजनालयों के आगे नाम लिखने का मामला उठाया सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामगोपाल यादव ने कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी उस विवादित निर्देश का मुद्दा उठाया. इसके तहत उनसे मालिकों के नाम दुकान के आगे लिखने का आदेश दिया गया है. 9: 19 am, July 22, 2024 बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में टीडीपी सरकार द्वारा उसके नेताओं को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने के बारे में बात की और केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की. बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई और संसदीय कार्य मंत्री रिजीजू ने इसका संचालन करते नजर आए.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लाइव अपडेट

2: 52 pm, July 22, 2024

राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. मंगलवार को लोकसभा में बजट पेश करने की प्रक्रिया पूरी होने के एक घंटे बाद सदन की बैठक शुरू होगी.

1: 10 pm, July 22, 2024

‘बिहार को विशेष राज्य, विशेष पैकेज दोनों मिले’, राजद ने राज्यसभा में उठायी मांग

राजद सांसद मनोज झा ने सोमवार को राज्यसभा में बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा के साथ-साथ विशेष पैकेज देने की भी मांग उठाई और कहा कि इसके लिए उनकी पार्टी संसद से सड़क तक संघर्ष करेगी.

12: 59 pm, July 22, 2024

हम नीट मुद्दे को उठाते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे, राहुल गांधी ने कहा

नीट मुद्दे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जवाब देना चाहिए था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और पीएम मोदी के बारे में बात की, लेकिन वह यह नहीं बता पा रहे हैं कि वह इस पर कर क्या रहे हैं? नीट युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है. हमने हमेशा संसद में चर्चा की मांग की है, लेकिन सरकार इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. हम नीट मुद्दे को उठाते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे.

watch | On the NEET issue, Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says “Education Minister Dharmendra Pradhan should have responded. He spoke about the Supreme Court and PM Modi but he is not able to say what is he doing on this. NEET is a very important issue for the youth.… pic.twitter.com/uqDmOlHe0B

— ANI (@ANI) July 22, 2024 12: 38 pm, July 22, 2024

घरेलू वृद्धि चालकों ने वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि को समर्थन दिया

आर्थिक समीक्षा में कहा कि अनिश्चित वैश्विक आर्थिक प्रदर्शन के बावजूद घरेलू वृद्धि चालकों ने वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि को समर्थन दिया. भू-राजनीतिक तनाव बढ़ना तथा उसका प्रभाव आरबीआई की मौद्रिक नीति के रुख को प्रभावित कर सकता है.

12: 34 pm, July 22, 2024

भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2024-25 में 6.5-7 प्रतिशत रहने का अनुमान

आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2024-25 में 6.5-7 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

12: 09 pm, July 22, 2024

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थिक सर्वेक्षण किया पेश

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है. वह मंगलवार को बजट पेश करेंगी जिसपर देश के आम नागरिकों की खास नजर है.

11: 34 am, July 22, 2024

परीक्षा सुधार पर सुझाव दें: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि परीक्षा सुधार पर सुझाव दें. सिस्टम को बेहतर करने का सुझाव दें. आरोप प्रत्यारोप से कुछ नहीं हो सकता है. सरकार सभी सुझाव को मानेगी.

11: 32 am, July 22, 2024

मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं : धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर सदन में हंगामा हो गया. राहुल गांधी के बयान पर धर्मेंद्र प्रधान नाराज हो गए और कहा कि मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. नेता प्रतिपक्ष का कुछ नहीं हो सकता है. पूरी परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना गलत है. राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.

11: 28 am, July 22, 2024

पैसे के बल पर परीक्षा का सौदा संभव, राहुल गांधी ने कहा

सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के पास पेपर लीक का रिकॉर्ड है. वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश नीट मामले को लेकर चिंतित है. परीक्षा व्यवस्था में बड़ी गड़बड़ी हुई है. लाखों छात्रों का भविष्य खतरे में है. पैसे के बल पर परीक्षा का सौदा संभव है.

11: 22 am, July 22, 2024

नीट मामले पर लोकसभा में जोरदार हंगामा

नीट मामले को लेकर लोकसभा में हंगामा जारी है. विपक्ष की ओर से आरोप लगाया गया कि नीट परीक्षा मामले में कई छात्रों की मौत हुई है. इसपर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ जगहों पर गड़बड़ी हुई है. पेपर लीक के साफ सबूत नहीं हैं.

11: 21 am, July 22, 2024

नीट मामले पर लोकसभा में जोरदार हंगामा

नीट मामले को लेकर लोकसभा में हंगामा जारी है. विपक्ष की ओर से आरोप लगाया गया कि नीट परीक्षा मामले में कई छात्रों की मौत हुई है. इसपर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ जगहों पर गड़बड़ी हुई है. पेपर लीक के साफ सबूत नहीं हैं.

11: 09 am, July 22, 2024

संसद की कार्यवाही शुरू

संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. कुछ देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. इसके बाद वह मंगलवार को बजट पेश करेंगी.

10: 52 am, July 22, 2024

देश की जनता ने हमें देश के लिए भेजा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा कि संसद के पहले सत्र में, देश की 140 करोड़ जनता द्वारा बहुमत से चुनी गई सरकार की आवाज को दबाने की कोशिश की गई. 2.5 घंटे तक प्रधानमंत्री की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया. देश की जनता ने हमें देश के लिए भेजा है, दल के लिए नहीं.

watch | Prime Minister Narendra Modi says “…You must have seen that in the first Session of the Parliament, an attempt was made to stifle the voice of the government that has been elected with a majority by 140 crore people of the country. For 2.5 hours, an attempt was made to… pic.twitter.com/JNj7UOni58

— ANI (@ANI) July 22, 2024 10: 44 am, July 22, 2024

ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री को बोलने नहीं दिया गया: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री को बोलने नहीं दिया गया. जनता ने फैसला दे दिया है, मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करूंगा कि वे अगले पांच साल तक देश के लिए साथ मिलकर लड़ें. उन्होंने कुछ दलों की ‘‘नकारात्मक राजनीति’’ की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने संसद के समय का उपयोग अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए किया.

10: 43 am, July 22, 2024

ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री को बोलने नहीं दिया गया: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री को बोलने नहीं दिया गया. जनता ने फैसला दे दिया है, मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करूंगा कि वे अगले पांच साल तक देश के लिए साथ मिलकर लड़ें. उन्होंने कुछ दलों की ‘‘नकारात्मक राजनीति’’ की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने संसद के समय का उपयोग अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए किया.

10: 39 am, July 22, 2024

हमारा बजट अगले पांच वर्ष के लिए हमारी यात्रा की दिशा तय करेगा: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बजट सत्र हमारे लोकतंत्र की गौरवशाली यात्रा में महत्वपूर्ण पड़ाव है. हमारा बजट अगले पांच वर्ष के लिए हमारी यात्रा की दिशा तय करेगा, ‘विकसित भारत’ के लिए मजबूत आधारशिला रखेगा.

10: 37 am, July 22, 2024

कुछ दलों की राजनीति नकारात्मक : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच साल देश के लिए लड़ना है. दलों की लड़ाई बहुत लड़ ली. कुछ दलों की राजनीति नकारात्मक है. दल के ऊपर उठकर लड़ने का वक्त आ गया है. देश को नकारात्मकता की जरूरत नहीं है. देश को नई ऊंचाई पर ले जाने की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. ये सदन दल के लिए नहीं है बल्कि देश के लिए है.

10: 31 am, July 22, 2024

सावन के पहले सोमवार के दिन एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है. गारंटी को जमीन पर उतारना हमारा लक्ष्य है. हम गारंटी पूरा करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं. आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. मैं देशवासियों को सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है जो एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए.

watch | PM Narendra Modi says, “Today is the first Monday of Sawan. An important session is starting on this auspicious day. I extend my greetings to the countrymen on the first Monday of Sawan. The monsoon session of Parliament is starting today. Today the whole country is… pic.twitter.com/t32mytIzru

— ANI (@ANI) July 22, 2024 10: 27 am, July 22, 2024

आज से महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है, पीएम मोदी ने कहा

पीएम मोदी ने संसद सत्र के पहले कहा कि आज से महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. देश सत्र को बारीकी से देख रहा है.

9: 45 am, July 22, 2024

बजट से पहले सेंसेक्स ने लगाया 500 अंकों का गोता

18वीं लोकसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. इससे पहले शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मार्केट ओपन होने के साथ ही 500 अंक का गोता लगाता नजर आया.

9: 40 am, July 22, 2024

कांग्रेस ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. इसमें NEET-UG और UGC NET सहित परीक्षाओं के संचालन में पेपर लीक के मामलों के साथ-साथ NTA की विफलता पर चर्चा करने की मांग की गई है. वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया, जिसमें सीमा की स्थिति और चीन के साथ भारी व्यापार घाटे पर चर्चा करने की मांग की गई.

parliamentmonsoonsession | Congress MP Manickam Tagore gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, demanding to discuss the unprecedented cases of paper leaks in the conduct of exams including NEET-UG and UGC NET and the failure of National Testing Agency (NTA)

Congress MP…

— ANI (@ANI) July 22, 2024 9: 20 am, July 22, 2024

संसद का मानसून सत्र आज से

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले दिन संसद में आर्थिक सर्वेक्षण और मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. यह सत्र 12 अगस्त तक प्रस्तावित है. इस दौरान 19 बैठकें होनी हैं.

9: 20 am, July 22, 2024

सर्वदलीय बैठक रविवार को हुई

संसद सत्र से पहले सरकार द्वारा रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक में कांग्रेस ने विपक्ष के लिए लोकसभा उपाध्यक्ष का पद मांगा, साथ ही नीट सहित अन्य परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक का मुद्दा उठाया. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने जब दोनों सदनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर पार्टी से सहयोग मांगा , तो कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने साफ शब्दों में कहा कि विपक्ष को भी संसद में मुद्दे उठाने की अनुमति दी जानी चाहिए.

9: 19 am, July 22, 2024

सपा ने भोजनालयों के आगे नाम लिखने का मामला उठाया

सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामगोपाल यादव ने कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी उस विवादित निर्देश का मुद्दा उठाया. इसके तहत उनसे मालिकों के नाम दुकान के आगे लिखने का आदेश दिया गया है.

9: 19 am, July 22, 2024

बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई

वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में टीडीपी सरकार द्वारा उसके नेताओं को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने के बारे में बात की और केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की. बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई और संसदीय कार्य मंत्री रिजीजू ने इसका संचालन करते नजर आए.