मध्यप्रदेश – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम कुठेही में तीन बच्चियां नदी में नहाने गई थी लेकिन अचानक नदी में पानी आ जाने के चलते तीनों नदी में डूब गईं। इनमें दो बच्चियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना से ग्राम में मातम का माहौल है। क्षेत्र की पुलिस ने जानकारी मिलते ही कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ की टीम की सहायता से शवों को निकाला और सलेहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक अन्य बच्ची का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार तीनों बच्चियां आदिवासी परिवार से हैं और प्रतिदिन नदी में नहाने को जाती थीं, लेकिन आज नदी में अचानक तेज पानी आ जाने से बच्चियां पानी में डूब गईं।
Comments