पन्ना पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
पन्ना पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सात सदस्यों को पन्ना के गांधी ग्राम से गिरफ्तार किया गया है।
Trending Videos
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना लगी थी कि यह आरोपी काफी दिनों से कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शहर के आसपास घूम रहे हैं। उसकी पुलिस ने तस्दीक की और सही पाया। मामले में पन्ना SP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि दो अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं। इन्होंने पन्ना जिले के अंतर्गत करीब 20 से अधिक चोरियों को अंजाम दिया है और 9 लाख से अधिक का सामान इनके पास बरामद किया गया है।
हालांकि पुलिस ने साइबर सेल की मदद से और अन्य थानों की पुलिस इस गिरोह को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है, वहीं SP ने बनाई गई टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है।
Comments