भाई ने की भाई की हत्या – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
पांढुर्णा जिला मुख्यालय की करीबी ग्राम पंचायत तिगांव में चचेरे भाई ने अपने ही भाई की पीट पीट कर हत्या कर दी। घरेलू विवाद में ये हत्या की गई है। आरोपी भाई घटना स्थल से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार रविवार दोपहर को घरेलू वाद विवाद के चलते दोनो भाइयों में झगड़ा हुआ था। आरोपी विकास नेहारे ने अपने ही भाई नरेश धनराज नेहारे (35) को बुरी तरह पीटा। पिटाई के बाद नरेश अधमरा हो गया। परिजन उसे घर लाए। पर शाम को नरेश की मौत हो गई। घटना के बाद से ही आरोपी विकास फरार बताया जा रहा है। पांढुर्णा थाना प्रभारी अजय मरकाम ने आरोपी पर धारा 103(1) , 115 बी.एन.एस. के तहत हत्या एवं मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।
जिला बनने के बाद से बड़ी घटनाएं
जिले में तब्दील होने के बाद से पांढुर्णा में चोरी, लूट, हत्या जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिस पर जिला पुलिस के तरफ से अब तक कोई विशेष अभियान नहीं चलाया गया है। बता दें कि पिछले दिनों में भी जिले के राजणा गांव में भी चाचा ने भतीजे के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी थी। विगत दिनों ज़िला मुख्यालय के करीबी गांव भूली में एक ही रात में तीन मंदिरों में चोरी का मामला सामने आया है। इसमें चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी अब तक पांढुर्णा पुलिस कि गिरफ्त से बाहर हैं।
Comments