pak-vs-ban:-पाकिस्तान-को-हराकर-बांग्लादेश-के-कप्तान-ने-दी-भारत-को-चेतावनी,-बताया-ये-दो-गेंदबाज-पलट-देंगे-पासा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रावलपिंडी Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 03 Sep 2024 05: 00 PM IST बांग्लादेश ने लगातार दो टेस्ट मैचों में जीत के साथ पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। यह टेस्ट में 17वीं बार है जब पाकिस्तान को दो या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ का सामना करना पड़ा है। नजमुल हुसैन शांतो और मेहदी हसन मिराज - फोटो : @TheRealPCB विस्तार Follow Us बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इससे पहले मेहमानों ने पाकिस्तान को पहले मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सीरीज में क्लीन स्वीप करने के खुशी जताई। इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज पर भी बात की।  17वीं बार पाकिस्तान का टेस्ट में सूपड़ा साफ बांग्लादेश ने लगातार दो टेस्ट मैचों में जीत के साथ पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। यह टेस्ट में 17वीं बार है जब पाकिस्तान को दो या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ का सामना करना पड़ा है। वहीं, अपने घर में पाकिस्तान को दूसरी बार दो या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2022/23 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था। शान मसूद की टीम को अब बांग्लादेश के खिलाफ शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। बांग्लादेश की जीत से गद गद हुए कप्तान शांतो बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने खुशी जताई। उन्होंने कहा- यह जीत हमारे लिए बहुत मायने रखती है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। सच में बहुत खुश हूं। हम यहां जीत की तलाश में थे, और इस बात से बहुत खुश हूं कि सबने अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया। हमारे पेसर्स का वर्क एथिक्स शानदार था, और यही वजह है कि हमें ऐसा रिजल्ट मिला। हर कोई खुद से ईमानदार था और सबको जीत चाहिए थी। निगल के चलते जॉय नहीं खेल पाया और जिस तरह से शादमान ने अपने टेस्ट में बैटिंग की वह शानदार था। यहां तक कि इस टेस्ट मैच में जाकिर भी बढ़िया बैटिंग करता दिखा। उसने पॉजिटिव अप्रोच दिखाया और हमें इसका फायदा मिला। शांतो ने दी भारत को चेतावनी इस दौरान हुसैन ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि इस सीरीज में मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन बहुत अहम होंगे। उन्होंने कहा- अगली सीरीज हमारे लिए बहुत ज्यादा अहम है और इस जीत से हमें बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस मिला है। मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन को काफी ज्यादा अनुभव है, भारत में ये दोनों बहुत अहम होंगे। मेहंदी हसन मिराज ने जिस तरह से बॉलिंग की और पांच विकेट चटकाए, वह काफी ज्यादा इम्प्रेसिव था, उम्मीद करता हूं कि भारत के खिलाफ भी वह ऐसा करेगा। सभी ने बढ़िया प्रदर्शन किया, खासकर उन लोगों ने जिनको मौका नहीं मिल पा रहा था। चार खिलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जिस तरह से फील्ड पर टीम का साथ दे रहे थे, वह काफी ज्यादा इम्प्रेसिव था। उम्मीद करता हूं कि यह कल्चर आगे भी बना रहेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रावलपिंडी Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 03 Sep 2024 05: 00 PM IST

बांग्लादेश ने लगातार दो टेस्ट मैचों में जीत के साथ पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। यह टेस्ट में 17वीं बार है जब पाकिस्तान को दो या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ का सामना करना पड़ा है। नजमुल हुसैन शांतो और मेहदी हसन मिराज – फोटो : @TheRealPCB

विस्तार Follow Us

बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इससे पहले मेहमानों ने पाकिस्तान को पहले मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सीरीज में क्लीन स्वीप करने के खुशी जताई। इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज पर भी बात की। 

17वीं बार पाकिस्तान का टेस्ट में सूपड़ा साफ
बांग्लादेश ने लगातार दो टेस्ट मैचों में जीत के साथ पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। यह टेस्ट में 17वीं बार है जब पाकिस्तान को दो या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ का सामना करना पड़ा है। वहीं, अपने घर में पाकिस्तान को दूसरी बार दो या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2022/23 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था। शान मसूद की टीम को अब बांग्लादेश के खिलाफ शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है।

बांग्लादेश की जीत से गद गद हुए कप्तान शांतो
बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने खुशी जताई। उन्होंने कहा- यह जीत हमारे लिए बहुत मायने रखती है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। सच में बहुत खुश हूं। हम यहां जीत की तलाश में थे, और इस बात से बहुत खुश हूं कि सबने अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया। हमारे पेसर्स का वर्क एथिक्स शानदार था, और यही वजह है कि हमें ऐसा रिजल्ट मिला। हर कोई खुद से ईमानदार था और सबको जीत चाहिए थी। निगल के चलते जॉय नहीं खेल पाया और जिस तरह से शादमान ने अपने टेस्ट में बैटिंग की वह शानदार था। यहां तक कि इस टेस्ट मैच में जाकिर भी बढ़िया बैटिंग करता दिखा। उसने पॉजिटिव अप्रोच दिखाया और हमें इसका फायदा मिला।

शांतो ने दी भारत को चेतावनी
इस दौरान हुसैन ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि इस सीरीज में मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन बहुत अहम होंगे। उन्होंने कहा- अगली सीरीज हमारे लिए बहुत ज्यादा अहम है और इस जीत से हमें बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस मिला है। मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन को काफी ज्यादा अनुभव है, भारत में ये दोनों बहुत अहम होंगे। मेहंदी हसन मिराज ने जिस तरह से बॉलिंग की और पांच विकेट चटकाए, वह काफी ज्यादा इम्प्रेसिव था, उम्मीद करता हूं कि भारत के खिलाफ भी वह ऐसा करेगा। सभी ने बढ़िया प्रदर्शन किया, खासकर उन लोगों ने जिनको मौका नहीं मिल पा रहा था। चार खिलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जिस तरह से फील्ड पर टीम का साथ दे रहे थे, वह काफी ज्यादा इम्प्रेसिव था। उम्मीद करता हूं कि यह कल्चर आगे भी बना रहेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी।