न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 29 Jul 2024 06: 35 PM IST
मध्यप्रदेश की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में सावन महीने के दूसरे सोमवार को बरसते पानी में एक लाख भक्तों ने ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन लाभ लिए। सावन महीने के रविवार को सुबह चार बजे मंदिर खुलने के साथ ही भक्तों की लाइन लग गई, जो दिन भर चलती रही। इस बीच दोपहर से ही पानी बरसना शुरू हो गया था, जो खबर लिखे जाने तक बरस रहा था, जिसके बाद बरसते पानी में भक्त भीगते रहे, किन्तु कतारों से हटे नहीं।
Trending Videos
यहां भक्तों की आस्था भी प्रकृति पर भारी पड़ी। बोल बम के नारों से जय जयकार करते हुए भक्त लगातार आगे बढ़ते रहे। खंडवा जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार राजन सस्तिया सुबह से ही मंदिर में व्यवस्था संभालते नजर आए।
वहीं, मंदिर में सभी को दर्शन हो सकें, इसको लेकर ट्रस्ट ने भी प्रयास किए हैं। वहीं, सुरक्षा के अच्छे प्रबंध किए गए हैं। इस बीच वाहनों का नगर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। वहीं, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी भीड़ को देखते हुए नगर से दूर की गई थी।
सावन महीने के दूसरे सोमवार को ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर महाराज के गर्भगृह के साथ ही मंडप एवं मंदिर परिसर को भी फूलों से सजाया गया है। यही नहीं शाम को ज्योतिर्लिंग भगवान का श्रृंगार भी किया गया।
ओंकारेश्वर महाराज के दर्शन करने आने वालों में से झूला पुल से आने वाले भक्त झूला पुल के बाएं कतार से रैंप से होकर, नवनिर्मित लोहे की सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर, गादी के ऊपर बने पुल से गोमाता मंदिर के साइड से होते हुए, मंदिर के पीछे से होकर, शनि मंदिर के पास से महिला गेट के पास से प्रवेश कर सकेंगे। हालांकि, इस दौरान पुराने पुल से यहां आने वाले भक्त वर्तमान मार्ग से ही प्रवेश करेंगे। यही नहीं, प्रोटोकाल और टिकट वाले भक्त पुलिस सहायता केंद्र के पास से एवं दिव्यांग गेट से पुत्रवन्ति माता से होकर सुख देव मुनि गेट से प्रवेश कर सकेंगे।
Comments