omkareshwar:-सावन-माह-और-गुरु-पूर्णिमा-की-व्यवस्थाओं-के-लिए-अहम-बैठक,-भक्तों-की-सुरक्षा-और-सुलभता-पर-फोकस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओंकारेश्वर Published by: दिनेश शर्मा Updated Thu, 18 Jul 2024 10: 17 PM IST सावन माह और गुरु पूर्णिमा के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए गुरुवार को खंडवा के कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और एसपी मनोज राय ने पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक की। इसमें सभी विभागों को मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम करने के आदेश दिए गए। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि गुरु पूर्णिमा और आने वाले पांच सावन सोमवारों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए आएंगे। प्रशासन की प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रशासन को सहयोग देने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि बिना जन सहयोग के कोई भी कार्य करना कठिन होता है, लेकिन अगर जनता का सहयोग मिल जाता है तो बड़े से बड़े महापर्व बिना विघ्न के संपन्न हो जाते हैं। ओंकारेश्वर में भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था: ओंकारेश्वर से 5 किलोमीटर दूर अगर भीड़ बढ़ती है तो श्रद्धालुओं की पार्किंग कोठी थापना में करवाई जाएगी। नए बस स्टैंड से आगे किसी भी वाहन को नगर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और यहां से श्रद्धालु टेंपो के माध्यम से दर्शन के लिए जाएंगे। स्नान और सुरक्षा: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नीचे कोटितीर्थघाट पर स्नान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। नर्मदा स्नान के दौरान एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि नर्मदा नदी का जलस्तर सावन माह में शनिवार, रविवार और सोमवार को एक जैसा रखा जाए ताकि लोगों को स्नान करने में परेशानी न हो। नाव संचालन: नर्मदा नदी में 180 नोकाओं का संचालन होगा और सभी नाव चालकों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य रहेगा। नावों में 10 से अधिक सवारी नहीं बैठाई जाएंगी। निर्देशों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई होगी। मंदिर ट्रस्ट और नगर परिषद के निर्देश: दर्शन व्यवस्था: मंदिर ट्रस्ट श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द दर्शन करवाने की व्यवस्था करेगा। सावन के पांच सोमवारों को भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पालकी निकलेगी और नर्मदा नदी के घाट पर अभिषेक पूजन होगा। भगवान की पालकी नर्मदा नदी में नौका विहार करेगी और नगर में भ्रमण करेगी। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था: नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय गीते को सावन माह के दौरान लगातार साफ-सफाई, पेयजल और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। यातायात प्रतिबंध: खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि इंदौर-खंडवा-इच्छापुर सड़क मार्ग पर पूरे सावन माह में बड़े वाहन बंद रहेंगे। इन वाहनों को इंदौर से धामनोद, खरगोन होते हुए देशगांव से खंडवा भेजा जाएगा। पूरे सावन में सिर्फ बसों और छोटे वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। सावन माह में अतिरिक्त पुलिस बल और बड़े अधिकारी ओंकारेश्वर में यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। टेंपो संचालन: ओंकारेश्वर थाना प्रभारी अनूप सिंधिया को निर्देश दिए गए कि नगर में टेंपो संचालन के दौरान चार सवारी से अधिक नहीं बैठाई जाए। सभी सीसीटीवी कैमरे जो बंद हैं, उन्हें तुरंत ठीक किया जाए और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाए। किसी भी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। विशेष आयोजन: इस वर्ष सावन में पांच सोमवार आ रहे हैं। इन पांच सोमवारों पर भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पालकी निकलेगी और लाखों श्रद्धालु नर्मदा स्नान और भगवान के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। 21 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर भी बड़ी संख्या में पूरे भारत से भक्तगण मंदिर आश्रमों में संत-महात्मा साधु संन्यासियों से आशीर्वाद लेने ओंकारेश्वर में डेरा डालेंगे।  22 जुलाई को सावन का प्रथम सोमवार रहेगा। 29 जुलाई को द्वितीय सोमवार, 5 अगस्त को तीसरा सोमवार, चौथा सोमवार 12 अगस्त को पड़ेगा, 19 अगस्त को पांचवां सोमवार रहेगा। इन अवसरों पर भगवान की पालकी नर्मदा नदी में नौका विहार करेगी और पंचमुखी रजत मुखोटे के घाटों पर पंचामृत से अभिषेक होगा। श्रद्धालु और नगर के लोगों को भगवान की पालकी के दर्शन होंगे। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओंकारेश्वर Published by: दिनेश शर्मा Updated Thu, 18 Jul 2024 10: 17 PM IST

सावन माह और गुरु पूर्णिमा के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए गुरुवार को खंडवा के कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और एसपी मनोज राय ने पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक की। इसमें सभी विभागों को मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम करने के आदेश दिए गए।

कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि गुरु पूर्णिमा और आने वाले पांच सावन सोमवारों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए आएंगे। प्रशासन की प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रशासन को सहयोग देने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि बिना जन सहयोग के कोई भी कार्य करना कठिन होता है, लेकिन अगर जनता का सहयोग मिल जाता है तो बड़े से बड़े महापर्व बिना विघ्न के संपन्न हो जाते हैं।

ओंकारेश्वर में भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था

पार्किंग व्यवस्था: ओंकारेश्वर से 5 किलोमीटर दूर अगर भीड़ बढ़ती है तो श्रद्धालुओं की पार्किंग कोठी थापना में करवाई जाएगी। नए बस स्टैंड से आगे किसी भी वाहन को नगर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और यहां से श्रद्धालु टेंपो के माध्यम से दर्शन के लिए जाएंगे। स्नान और सुरक्षा: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नीचे कोटितीर्थघाट पर स्नान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। नर्मदा स्नान के दौरान एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि नर्मदा नदी का जलस्तर सावन माह में शनिवार, रविवार और सोमवार को एक जैसा रखा जाए ताकि लोगों को स्नान करने में परेशानी न हो। नाव संचालन: नर्मदा नदी में 180 नोकाओं का संचालन होगा और सभी नाव चालकों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य रहेगा। नावों में 10 से अधिक सवारी नहीं बैठाई जाएंगी। निर्देशों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई होगी।
मंदिर ट्रस्ट और नगर परिषद के निर्देश:

दर्शन व्यवस्था: मंदिर ट्रस्ट श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द दर्शन करवाने की व्यवस्था करेगा। सावन के पांच सोमवारों को भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पालकी निकलेगी और नर्मदा नदी के घाट पर अभिषेक पूजन होगा। भगवान की पालकी नर्मदा नदी में नौका विहार करेगी और नगर में भ्रमण करेगी। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था: नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय गीते को सावन माह के दौरान लगातार साफ-सफाई, पेयजल और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। यातायात प्रतिबंध: खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि इंदौर-खंडवा-इच्छापुर सड़क मार्ग पर पूरे सावन माह में बड़े वाहन बंद रहेंगे। इन वाहनों को इंदौर से धामनोद, खरगोन होते हुए देशगांव से खंडवा भेजा जाएगा। पूरे सावन में सिर्फ बसों और छोटे वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। सावन माह में अतिरिक्त पुलिस बल और बड़े अधिकारी ओंकारेश्वर में यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। टेंपो संचालन: ओंकारेश्वर थाना प्रभारी अनूप सिंधिया को निर्देश दिए गए कि नगर में टेंपो संचालन के दौरान चार सवारी से अधिक नहीं बैठाई जाए। सभी सीसीटीवी कैमरे जो बंद हैं, उन्हें तुरंत ठीक किया जाए और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाए। किसी भी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। विशेष आयोजन: इस वर्ष सावन में पांच सोमवार आ रहे हैं। इन पांच सोमवारों पर भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पालकी निकलेगी और लाखों श्रद्धालु नर्मदा स्नान और भगवान के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। 21 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर भी बड़ी संख्या में पूरे भारत से भक्तगण मंदिर आश्रमों में संत-महात्मा साधु संन्यासियों से आशीर्वाद लेने ओंकारेश्वर में डेरा डालेंगे।  22 जुलाई को सावन का प्रथम सोमवार रहेगा। 29 जुलाई को द्वितीय सोमवार, 5 अगस्त को तीसरा सोमवार, चौथा सोमवार 12 अगस्त को पड़ेगा, 19 अगस्त को पांचवां सोमवार रहेगा। इन अवसरों पर भगवान की पालकी नर्मदा नदी में नौका विहार करेगी और पंचमुखी रजत मुखोटे के घाटों पर पंचामृत से अभिषेक होगा। श्रद्धालु और नगर के लोगों को भगवान की पालकी के दर्शन होंगे। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Posted in MP