omg-2:-विवादित-सीन-पर-अक्षय-कुमार-का-पुतला-जलाया,-भगवान-भोलेनाथ-को-दुकान-से-कचोरी-लेता-दिखाने-का-विरोध
अक्षय कुमार का पुतला जलाते लोग। - फोटो : अमर उजाला, इंदौर विस्तार Follow Us फिल्म OMG 2 विवादों की वजह से सुर्खियों में है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार Akshay Kumar की इस फिल्म में फिल्माए कुछ दृशयों पर विवाद हो रहा है। इंदौर में परशुराम सेना ने रविवार को अक्षय कुमार का पुतला दहन कर फिल्म में दिखाए दृश्यों के लिए नाराजगी जाहिर की। पुतला दहन के समय बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।  क्यों हो रहा विरोध फिल्म में दर्शाए कुछ दृश्यों पर हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया है। इसमें एक दृश्य है जिसमें भगवान भोलेनाथ का रोल निभा रहे अक्षय कुमार दुकान से कचोरी ले रहे हैं। इस दृश्य पर संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। रविवार को जब विरोध प्रदर्शन हुआ तब बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।  अन्य धर्मों की तरह हिन्दू धर्मों के लिए गंभीरता क्यों नहीं संगठन के अनूप शुक्ला ने कहा कि फिल्म के कई अन्य दृश्य भी आपत्तिजनक हैं जिसको लेकर पहले भी समाज द्वारा इसका विरोध किया जा चुका है। अगर जल्द उन दृश्यों को फिल्म ने नहीं हटाया गया तो परशुराम सेना इसका और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी और आने वाले 2 दिनों में थिएटर से इस फिल्म को हटाने की मांग करेगी। ओह माय गॉड 2 फिल्म में जिस तरह अक्षय कुमार ने भगवान शंकर की भूमिका को दर्शाया है वह गलत है। उन्हें नाश्ते की दुकान पर कचोरी मांगते हुए दिखाया गया है। शुक्ला ने कहा की हिन्दू देवी देवताओं पर फिल्में बनाते समय भी सेंसर बोर्ड और फिल्म इंडस्ट्री को उतना ही संवेदनशील होना चाहिए जितना की अन्य धर्मों पर फिल्में बनाते समय।  लगातार फिल्म इंडस्ट्री कर रही हिन्दू देवी देवताओं का अपमान शुक्ला ने कहा कि इससे पहले भगवान राम पर आई फिल्म आदिपुरुष में भी अनेक दृश्य हिन्दू समाज को तकलीफ देने वाले थे। शुक्ला ने कहा कि देशभर में उस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुआ लेकिन कुछ ही दिन बाद यह दूसरी फिल्म आ गई जिसमें भगवान भोलेशंकर का अपमान किया गया। यदि इसी तरह चलता रहा तो भविष्य में हम हिन्दू देवी देवताओं पर आने वाली विवादित फिल्मों को सिनेमाघरों में लगने ही नहीं देंगे। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अक्षय कुमार का पुतला जलाते लोग। – फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार Follow Us

फिल्म OMG 2 विवादों की वजह से सुर्खियों में है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार Akshay Kumar की इस फिल्म में फिल्माए कुछ दृशयों पर विवाद हो रहा है। इंदौर में परशुराम सेना ने रविवार को अक्षय कुमार का पुतला दहन कर फिल्म में दिखाए दृश्यों के लिए नाराजगी जाहिर की। पुतला दहन के समय बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे। 

क्यों हो रहा विरोध
फिल्म में दर्शाए कुछ दृश्यों पर हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया है। इसमें एक दृश्य है जिसमें भगवान भोलेनाथ का रोल निभा रहे अक्षय कुमार दुकान से कचोरी ले रहे हैं। इस दृश्य पर संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। रविवार को जब विरोध प्रदर्शन हुआ तब बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। 

अन्य धर्मों की तरह हिन्दू धर्मों के लिए गंभीरता क्यों नहीं
संगठन के अनूप शुक्ला ने कहा कि फिल्म के कई अन्य दृश्य भी आपत्तिजनक हैं जिसको लेकर पहले भी समाज द्वारा इसका विरोध किया जा चुका है। अगर जल्द उन दृश्यों को फिल्म ने नहीं हटाया गया तो परशुराम सेना इसका और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी और आने वाले 2 दिनों में थिएटर से इस फिल्म को हटाने की मांग करेगी। ओह माय गॉड 2 फिल्म में जिस तरह अक्षय कुमार ने भगवान शंकर की भूमिका को दर्शाया है वह गलत है। उन्हें नाश्ते की दुकान पर कचोरी मांगते हुए दिखाया गया है। शुक्ला ने कहा की हिन्दू देवी देवताओं पर फिल्में बनाते समय भी सेंसर बोर्ड और फिल्म इंडस्ट्री को उतना ही संवेदनशील होना चाहिए जितना की अन्य धर्मों पर फिल्में बनाते समय। 

लगातार फिल्म इंडस्ट्री कर रही हिन्दू देवी देवताओं का अपमान
शुक्ला ने कहा कि इससे पहले भगवान राम पर आई फिल्म आदिपुरुष में भी अनेक दृश्य हिन्दू समाज को तकलीफ देने वाले थे। शुक्ला ने कहा कि देशभर में उस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुआ लेकिन कुछ ही दिन बाद यह दूसरी फिल्म आ गई जिसमें भगवान भोलेशंकर का अपमान किया गया। यदि इसी तरह चलता रहा तो भविष्य में हम हिन्दू देवी देवताओं पर आने वाली विवादित फिल्मों को सिनेमाघरों में लगने ही नहीं देंगे। 

Posted in MP