मणिपुर में आग लगी है और केन्द्र सरकार व प्रधानमंत्री मोदी सोए हुए हैं : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर की स्थिति को लेकर केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में आग लगी है और भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सोये हुए हैं. ‘विश्व आदिवासी दिवस’ के अवसर पर बांसवाड़ा जिले में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए गहलोत ने ऐतिहासिक मानगढ़ धाम को स्मारक के रूप में विकसित करने की शुरुआत 100 करोड़ रुपए की लागत के साथ करने की घोषणा की. इस अवसर पर गहलोत ने राज्य में फिर कांग्रेस नीत सरकार बनने का विश्वास जताया. केन्द्र की भाजपा नीत सरकार और प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए गहलोत ने कहा, मणिपुर में आग लगी है… लेकिन भारत सरकार, मोदी जी, अमित शाह जी सोये हुए हैं. पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है, लेकिन इन्हें फिक्र ही नहीं है… इन्हें एहसास ही नहीं है दुनिया क्या सोच रही है. गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर की घटनाओं का जिक्र करते समय राजस्थान का नाम लेकर राज्य के स्वाभिमान को चोट पहुंचायी है. मुख्यमंत्री ने कहा, एक प्रदेश जल रहा है… (लेकिन केन्द्र को इसकी) परवाह नहीं है. हमें इस बात का अफसोस है प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे स्वाभिमान पर चोट की है… कहां मणिपुर, कहां राजस्थान और कहां छत्तीसगढ़… प्रधानमंत्री वहां भी राजनीति करने से नहीं चूके.
Comments