दंगाइयों से वसूला जाएगा नुकसान
हरियाणा के मेवात-नूंह में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा सीएम खट्टर ने लोगों से अपील की है कि वो अपने हुए नुकसान का दावा करें. खट्टर ने कहा कि हमें शांति और सद्भाव बनाए रखना है. बता दें, हरियाणा के नूंह में बीते सोमवार से जारी हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा में कई लोग घायल भी हुए है. इधर, बजरंग दल ने हिंसा के विरोध में आज यानी बुधवार को देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है. हिंसा के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बदरपुर बॉर्डर जाम कर दिया. उधर, नूंह हिंसा को लेकर इलाके में जारी कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई है. 3 बजे से लेकर 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. इस दौरान बाजार खुलेंगे. हालांकि, हिंसा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं पुलिस और सुरक्षाबलों को भारी संख्या में तैनात किया गया है. अर्धसैनिक बलों की 20 टीमों को तैनात किया गया है.
Comments