आज सुबह 11 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अध्यक्ष ओम बिरला ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर सेना के जवानों के शौर्य और पराक्रम का उल्लेख किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी, उसके बाद कुछ देर का मौन रखा गया, उसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. कार्यवाही शुरू होने के महज 15 मिनट बाद ही कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. आज प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू भी नहीं हो पायी क्योंकि जैसे ही इसकी शुरुआत हुई कांग्रेस और विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर के मुद्दे को उठाने लगे और नारेबाजी करने लगे.
Comments