महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
निवाड़ी में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभाष सोनी ने सहायिका के पद से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की पदोन्नति के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत सोनू शर्मा ने सागर लोकायुक्त को शिकायती पत्र देते हुए की थी।
सोनू शर्मा ने बताया कि मेरी पत्नी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी, जिसकी लंबी बीमारी के चलते सितंबर में मृत्यु हो गई थी। मेरी साली कृष्णा शर्मा आंगनवाड़ी में सहायिका के पद पर नियुक्त थी, जब मैंने महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभाष सोनी से अपनी साली को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्त करने की बात कही तब वह एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने लगे, जब मैंने अधिकारी सुभाष सोनी से कहा कि इतने रुपये नहीं हैं तब जाकर चालीस हज़ार में डील फाइनल हुई। इसकी लिखित शिकायत मैंने सागर जाकर लोकायुक्त टीम से की थी।
इस पर जब सोनू शर्मा तय समय पर महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में सुभाष सोनी को रुपये देने पहुंचे वैसे ही लोकायुक्त की टीम पीछे से आई और अधिकारी को चालीस हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस पूरे प्रकरण में डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि सोनू शर्मा ने सागर आकर ऑफिस में लिखित शिकायत की थी कि महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी निवाड़ी सुभाष सोनी उनसे प्रमोशन पदोन्नति के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। हम लोगों ने तस्दीक की जिसमें शिकायतकर्ता से चालीस हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है जिस पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Comments