टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में 7 स्थानों पर छापेमारी
एनजीओ टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों के सात स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. एनआईए ने बताया, आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने के लिए धन जुटाने से संबंधित मामले में गैर सरकारी संगठन जम्मू कश्मीर कोएलिशन ऑफ सिविल सोसाइटीज (जेकेसीसीएस) से जुड़े ट्रस्टों और व्यक्तियों के परिसरों पर, श्रीनगर, बडगाम, कुपवाड़ा और पुलवामा जिलों में सात स्थानों पर व्यापक छापेमारी की गई. एनजीओ कार्यक्रम समन्वयक खुर्रम परवेज और उनके सहयोगी इरफान मेहराज से जुड़े स्थानों पर भी छापे मारे गए.
Comments