neet-ug-2024-:-नीट-यूजी-दोबारा-होगा-या-नहीं,-सुप्रीम-कोर्ट-में-बड़ी-सुनवाई-जारी
NEET-UG 2024 : नीट-यूजी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई जारी है. शीर्ष कोर्ट पहले ही कह चुका है कि फिर से परीक्षा करवाने का आदेश दिया जा सकता है. NEET-UG 2024 : नीट-यूजी 2024 से संबंधित 40 से अधिक याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. कोर्ट ने विवादों से घिरी नीट-यूजी परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करते हुए कहा कि इसके सामाजिक प्रभाव हैं. याचिकाकर्ताओं के वकील की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि NTA ने पेपर लीक होने और व्हाट्सएप के जरिए लीक हुए प्रश्नपत्र के वायरल होने की बात स्वीकार की है. सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि कोर्ट को यह देखना होगा कि क्या लीक लोकल है और केवल हजारीबाग और पटना तक ही सीमित है या यह व्यापक तौर पर किया गया. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि एनटीए के अनुसार 24 अप्रैल को पेपर भेजे गए. 3 मई को पेपर बैंक में पहुंच गए. इसलिए 24 अप्रैल से 3 मई के बीच पेपर प्राइवेट प्लेयर के हाथों में रहे. मुख्य न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही है जिसपर अभ्यर्थियों की नजर बनी हुई है. इन याचिकाओं में एनटीए द्वारा दायर याचिकाएं भी शामिल हैं जिसपर सुनवाई हो रही है. इस बीच शीर्ष कोर्ट के आदेश पर एनटीए ने शनिवार को शहर और केंद्रवार रिजल्ट जारी कए थे. जारी आंकड़ों पर गौर करने के बाद पाया गया कि पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं से कथित तौर पर लाभान्वित होने वाले उम्मीदवारों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, हालांकि कुछ केंद्रों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा थी. NEET-UG 2024 exam | CJI Chandrachud observes that the court has to see if the leak is localised and confined only to Hazaribagh and Patna or whether it is widespread and systemic. Petitioner’s counsel says that according to NTA on April 24 the despatch of papers happened and on… — ANI (@ANI) July 22, 2024 NEET-UG: Petitioners' counsel says in SC that NTA admitted to paper leak, dissemination of leaked question paper through WhatsApp — Press Trust of India (@PTI_News) July 22, 2024 फिर से परीक्षा करवाने का दिया जा सकता है आदेश

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET-UG 2024 : नीट-यूजी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई जारी है. शीर्ष कोर्ट पहले ही कह चुका है कि फिर से परीक्षा करवाने का आदेश दिया जा सकता है.

NEET-UG 2024 : नीट-यूजी 2024 से संबंधित 40 से अधिक याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. कोर्ट ने विवादों से घिरी नीट-यूजी परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करते हुए कहा कि इसके सामाजिक प्रभाव हैं. याचिकाकर्ताओं के वकील की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि NTA ने पेपर लीक होने और व्हाट्सएप के जरिए लीक हुए प्रश्नपत्र के वायरल होने की बात स्वीकार की है.

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि कोर्ट को यह देखना होगा कि क्या लीक लोकल है और केवल हजारीबाग और पटना तक ही सीमित है या यह व्यापक तौर पर किया गया. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि एनटीए के अनुसार 24 अप्रैल को पेपर भेजे गए. 3 मई को पेपर बैंक में पहुंच गए. इसलिए 24 अप्रैल से 3 मई के बीच पेपर प्राइवेट प्लेयर के हाथों में रहे.

मुख्य न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही है जिसपर अभ्यर्थियों की नजर बनी हुई है. इन याचिकाओं में एनटीए द्वारा दायर याचिकाएं भी शामिल हैं जिसपर सुनवाई हो रही है. इस बीच शीर्ष कोर्ट के आदेश पर एनटीए ने शनिवार को शहर और केंद्रवार रिजल्ट जारी कए थे. जारी आंकड़ों पर गौर करने के बाद पाया गया कि पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं से कथित तौर पर लाभान्वित होने वाले उम्मीदवारों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, हालांकि कुछ केंद्रों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा थी.

NEET-UG 2024 exam | CJI Chandrachud observes that the court has to see if the leak is localised and confined only to Hazaribagh and Patna or whether it is widespread and systemic.

Petitioner’s counsel says that according to NTA on April 24 the despatch of papers happened and on…

— ANI (@ANI) July 22, 2024 NEET-UG: Petitioners’ counsel says in SC that NTA admitted to paper leak, dissemination of leaked question paper through WhatsApp

— Press Trust of India (@PTI_News) July 22, 2024 फिर से परीक्षा करवाने का दिया जा सकता है आदेश