neet-paper-leak:-नीट-pg-प्रवेश-परीक्षा-स्थगित,-nta-के-डीजी-सुबोध-कुमार-को-हटाया-गया
NEET UG 2024: नीट परीक्षा में धांधली और पेपर लीक के मामले में एक्शन लेते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनटीए के डीजी सुबोध कुमार पद से हटा दिया है. रविवार 23 जून को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी. कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा के बारे में आरोपों की हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है. The NEET-PG Entrance Examination scheduled to be held tomorrow has been postponed. The fresh date of this examination will be notified at the earliest: Ministry of Health Taking into consideration, the recent incidents of allegations regarding the integrity of certain… pic.twitter.com/kxyjN11E93 — ANI (@ANI) June 22, 2024 प्रदीप सिंह खरोला संभालेंगे पद रिटायर्ड आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. धर्मेंद्र प्रधान के घर के बाहर प्रदर्शन करने पर 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दिल्ली पुलिस ने नीट मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर के बाहर प्रदर्शन करने पर एनएसयूआई की दो महिला कार्यकर्ताओं समेत 17 लोगों के खिलाफ साउथ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज की. गुरुवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर के बाहर नकली नोट फेंककर विरोध प्रदर्शन किया. NEET issue | Delhi Police lodged an FIR at South Avenue police station against seventeen including two female workers of NSUI for protesting near Union Minister Dharmendra Pradhan on the NEET issue: Delhi Police On Thursday, NSUI workers staged a protest outside Union Minister… — ANI (@ANI) June 22, 2024 केंद्र ने प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रक्रिया में सुधार के लिए समिति गठित की प्रतियोगी परीक्षाओं नीट और नेट में अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, पारदर्शी, छेड़छाड़ मुक्त और त्रुटि रहित परीक्षाएं एक प्रतिबद्धता है. विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति का गठन परीक्षा प्रक्रिया की दक्षता में सुधार लाने, सभी संभावित कदाचारों को समाप्त करने, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने और एनटीए में सुधार लाने के लिए उठाए गए कदमों की श्रृंखला में पहला कदम है. दो महीने में रिपोर्ट देगी समिति समिति परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और एनटीए की संरचना और कार्यप्रणाली को लेकर सिफारिशें करेगी. समिति दो महीने के भीतर मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.समिति में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी जे राव, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एमेरिटस के राममूर्ति शामिल हैं. ‘पीपल स्ट्रॉन्ग’ के सह-संस्थापक और कर्मयोगी भारत के बोर्ड सदस्य पंकज बंसल, आईआईटी दिल्ली के छात्र मामलों के डीन आदित्य मित्तल और शिक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल भी समिति में शामिल हैं. ग्रेस मार्क्स दिए गए छात्रों की फिर से होगी परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) के आयोजन में गड़बड़ी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही एनटीए उन 1,563 अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा की दोबारा परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रही है, जिन्हें समय की बर्बादी की भरपाई के लिए पहले ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. हालांकि परीक्षा होने से ठीक पहले इसे स्थगित कर दिया गया. मेडिकल में प्रवेश की परीक्षा नीट कथित लीक सहित कई अनियमितताओं को लेकर जांच के घेरे में है, वहीं यूजीसी-नेट को आयोजित होने के एक दिन बाद ही रद्द कर दिया गया क्योंकि मंत्रालय को सूचना मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया. Also Read: NEET Paper Leak: बिहार ईओयू की टीम जांच करने पहुंची रांची, मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु का बरियातू में है घर

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2024: नीट परीक्षा में धांधली और पेपर लीक के मामले में एक्शन लेते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनटीए के डीजी सुबोध कुमार पद से हटा दिया है. रविवार 23 जून को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी. कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा के बारे में आरोपों की हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है.

The NEET-PG Entrance Examination scheduled to be held tomorrow has been postponed. The fresh date of this examination will be notified at the earliest: Ministry of Health

Taking into consideration, the recent incidents of allegations regarding the integrity of certain… pic.twitter.com/kxyjN11E93

— ANI (@ANI) June 22, 2024 प्रदीप सिंह खरोला संभालेंगे पद रिटायर्ड आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

धर्मेंद्र प्रधान के घर के बाहर प्रदर्शन करने पर 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दिल्ली पुलिस ने नीट मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर के बाहर प्रदर्शन करने पर एनएसयूआई की दो महिला कार्यकर्ताओं समेत 17 लोगों के खिलाफ साउथ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज की. गुरुवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर के बाहर नकली नोट फेंककर विरोध प्रदर्शन किया.

NEET issue | Delhi Police lodged an FIR at South Avenue police station against seventeen including two female workers of NSUI for protesting near Union Minister Dharmendra Pradhan on the NEET issue: Delhi Police

On Thursday, NSUI workers staged a protest outside Union Minister…

— ANI (@ANI) June 22, 2024 केंद्र ने प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रक्रिया में सुधार के लिए समिति गठित की प्रतियोगी परीक्षाओं नीट और नेट में अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, पारदर्शी, छेड़छाड़ मुक्त और त्रुटि रहित परीक्षाएं एक प्रतिबद्धता है. विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति का गठन परीक्षा प्रक्रिया की दक्षता में सुधार लाने, सभी संभावित कदाचारों को समाप्त करने, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने और एनटीए में सुधार लाने के लिए उठाए गए कदमों की श्रृंखला में पहला कदम है.

दो महीने में रिपोर्ट देगी समिति समिति परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और एनटीए की संरचना और कार्यप्रणाली को लेकर सिफारिशें करेगी. समिति दो महीने के भीतर मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.समिति में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी जे राव, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एमेरिटस के राममूर्ति शामिल हैं. ‘पीपल स्ट्रॉन्ग’ के सह-संस्थापक और कर्मयोगी भारत के बोर्ड सदस्य पंकज बंसल, आईआईटी दिल्ली के छात्र मामलों के डीन आदित्य मित्तल और शिक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल भी समिति में शामिल हैं.

ग्रेस मार्क्स दिए गए छात्रों की फिर से होगी परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) के आयोजन में गड़बड़ी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही एनटीए उन 1,563 अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा की दोबारा परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रही है, जिन्हें समय की बर्बादी की भरपाई के लिए पहले ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. हालांकि परीक्षा होने से ठीक पहले इसे स्थगित कर दिया गया. मेडिकल में प्रवेश की परीक्षा नीट कथित लीक सहित कई अनियमितताओं को लेकर जांच के घेरे में है, वहीं यूजीसी-नेट को आयोजित होने के एक दिन बाद ही रद्द कर दिया गया क्योंकि मंत्रालय को सूचना मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया.

Also Read: NEET Paper Leak: बिहार ईओयू की टीम जांच करने पहुंची रांची, मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु का बरियातू में है घर