शहडोल में युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
नीट परीक्षा में कथित धांधली एवं पेपर लीक को लेकर जगह-जगह विरोध हो रहा है। शहडोल के जय स्तंभ चौक पर युवक कांग्रेस ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में भैंस के आगे बीन बजाकर केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया एवं केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।
जिलाध्यक्ष गौतम ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि नीट में सिलेक्ट होकर डॉक्टर बनने का सपना लेकर विद्यार्थी मेहनत करते हैं। लेकिन परीक्षा एजेंसी एनटीए द्वारा की गई धांधली के कारण आज लाखों छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंता में हैं। लगातार एक के बाद एक खुलासे इस परीक्षा मे किए गए भ्रष्टाचार को लेकर हर दिन हो रहें हैं। गौतम ने कहा कि यह सब केंद सरकार की नाकामी का नतीजा है। हर प्रतियोगी परीक्षा का पेपर छात्रों से पहले जालसाजों तक पहुंच जाता है। नीट में हुए इस कथित भ्रष्टाचार में तत्कालीन देश के शिक्षा मंत्री से लेकर उक्त विभाग के आला अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रहीं हैं। इसलिए इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी मे एक स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराई जानी चाहिए।
गौतम ने कहा कि बिहार पुलिस ने जो खुलासे किए हैं वह शर्मसार करने वाले हैं। किस तरह बिचौलियों द्वारा अपने आकाओ के संरक्षण मे चालीस -चालीस लाख में नीट का पेपर रईस घराने के परीक्षार्थियों को परीक्षा के पहले उपलब्ध कराए थे। इसके अलावा इस परीक्षा में शामिल कुछ टॉपर ऐसे भी हैं जो नीट में तो टॉपर हैं जबकि वह कक्षा बारहवी मे फेल हो गए हैं। इससे अंदाज लगाया जा सकता हैं कि इस परीक्षा मे किस कदर करोड़ों का खेल हुआ है।
Comments