बेटे ने पिता की हत्या कर दी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
नीमच जिले के ग्राम कुंडला में बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह 5 से 6 बजे से बीच की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जावद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिए जावद के शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडला निवासी शंकरलाल पिता हेमा जी (60) की उन्हीं के बेटे धनराज (30) ने कुल्हाड़ी से गर्दन व हाथ पर वार कर हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। बताया जा रहा की बेटा दिमागी रूप से कमजोर है जिसके चलते उसकी शादी भी नही हो पा रही थी। इससे वह परेशान रहता था।
जावद थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम कुंडला में एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, जहां मौका मुआयना कर शव को जावद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हत्यारे बेटे को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है।
Comments