national-space-day:-23-अगस्त-को-देश-मनाएगा-पहला-अंतरिक्ष-दिवस
National Space Day: 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, पिछले साल इसी दिन भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से में चंद्रयान-III उतारकर इतिहास रचा था. यह हमारा पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस है. यह न केवल जश्न मनाने का दिन है, बल्कि आत्मचिंतन और भविष्य की रूपरेखा तैयार करने का भी दिन है. अगले 10 वर्षों में अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में 5 गुना वृद्धि करने का लक्ष्य केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, हमने कार्यक्रम को इसी के अनुसार तैयार करने और इसे भविष्य की दृष्टि से अकादमिक दृष्टिकोण देने का प्रयास किया है. यह नागरिकों को अंतरिक्ष क्षेत्र में उपलब्धियों से अवगत कराने का भी अवसर है. एक तरह से यह ऐसा अवसर है जो हर नागरिक के दिल को छूता है. नई नीति आने और अंतरिक्ष क्षेत्र के उदारीकरण के साथ, हमने पिछले 3-4 वर्षों में इस क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है. जैसा कि वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा की है, हम अगले 10 वर्षों में अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में 5 गुना वृद्धि करेंगे. #WATCH | Delhi | On maiden August 23 National Space Day celebrations, Union Minister Dr Jitendra Singh says, "On this day last year, India made history by landing Chandrayaan- III on the south side of the Moon. This is the first National Space Day to be observed by us. It is not… pic.twitter.com/nZ6ugqrPwJ — ANI (@ANI) August 21, 2024

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National Space Day: 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, पिछले साल इसी दिन भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से में चंद्रयान-III उतारकर इतिहास रचा था. यह हमारा पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस है. यह न केवल जश्न मनाने का दिन है, बल्कि आत्मचिंतन और भविष्य की रूपरेखा तैयार करने का भी दिन है.

अगले 10 वर्षों में अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में 5 गुना वृद्धि करने का लक्ष्य केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, हमने कार्यक्रम को इसी के अनुसार तैयार करने और इसे भविष्य की दृष्टि से अकादमिक दृष्टिकोण देने का प्रयास किया है. यह नागरिकों को अंतरिक्ष क्षेत्र में उपलब्धियों से अवगत कराने का भी अवसर है. एक तरह से यह ऐसा अवसर है जो हर नागरिक के दिल को छूता है. नई नीति आने और अंतरिक्ष क्षेत्र के उदारीकरण के साथ, हमने पिछले 3-4 वर्षों में इस क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है. जैसा कि वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा की है, हम अगले 10 वर्षों में अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में 5 गुना वृद्धि करेंगे.

#WATCH | Delhi | On maiden August 23 National Space Day celebrations, Union Minister Dr Jitendra Singh says, “On this day last year, India made history by landing Chandrayaan- III on the south side of the Moon. This is the first National Space Day to be observed by us. It is not… pic.twitter.com/nZ6ugqrPwJ

— ANI (@ANI) August 21, 2024