बांध से छोड़ा गया पानी। – फोटो : social media
विस्तार Follow Us
मानसून की सक्रियता के चलते जिले में बारिश का दौर जारी है। 36 घंटे से जिले में कहीं रिमझिम तो कहीं तेज रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। नर्मदापुरम जिले में लगातार बारिश से बांध में पानी की स्तर काफी ऊपर आ गया है। तवा बांध का जलस्तर आज सुबह 9 बजे 1163 फिट पहुंच गया है। बांध में पानी की आवक को देखते हुए बांध के पांच गेट को पांच फिट ऊंचाई तक खोलकर 42430 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
बता दें कि तवा बांध से पानी छोड़े जाने और बारिश के चलते नर्मदा का जलस्तर बढ़ेगा। गेट खुलने की सूचना मिलते ही सैलानी भी डैम पहुंचना शुरू हो गए। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह परिवार के साथ तवा डैम पहुंचे। उन्होंने कहा कि तवा डैम के गेट खुलने के बाद पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है। शनिवार और कल रविवार होने से डैम के गेट से खुलते गेट का नजारा देखने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते है। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने समीक्षा कर एसडीएम इटारसी को निर्देशित किया है कि बांध देखने बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। तवा बांध क्षेत्र में सुरक्षा की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर सिंह ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि घाटों पर से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
बरगी बांध का लेवल भी बढ़ा
वहीं बारिश के चलते बरगी बांध का लेवल भी 421.75m तक पहुंच गया है। बांध लगभग 92% भर चुका है। विगत 48 घंटे में 66mm वर्षा दर्ज की गई है। पानी की भारी आवक को देखते हुए शनिवार शाम 6 बजे बांध के 9 गेटों को औसत उंचाई 1.16m तक खोलकर पानी छोड़ा गया। लोगों ने नर्मदा के तट से पर्याप्त दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया गया है।
Comments