Nana Patole: सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें पार्टी कार्यकर्ता को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के कीचड़ से सने पैर धोते देखा जा सकता है. विवाद बढ़ने के बाद नाना पटोले को सफाई देनी पड़ी है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, मैं घटना को नहीं छिपा रहा हूं. कार्यकर्ता पानी डाल रहा था (मेरे पैरों पर). उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की ‘हर घर में नल, हर घर में जल’ योजना पर तंज कसते हुए कहा, वहां कोई नल नहीं था अन्यथा मैं नल से पानी का उपयोग करता.
#WATCH | Nana Patole’s muddy feet washed by a party worker controversy, Maharashtra Congress President Nana Patole says, “…I am not hiding yesterday’s incident. The worker was pouring water (on my feet). There was no tap – ‘Har ghar mein nal, har ghar mein jal’, otherwise I… pic.twitter.com/sSGIOn4L5n
— ANI (@ANI) June 18, 2024 क्या है वायरल वीडिया में सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले गाड़ी में बैठे दिख रहे हैं और कार्यकर्ता उनका पैर धोते दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स कांग्रेस नेता को ट्रोल कर रहे हैं.
नाना पटोले पर बीजेपी ने बोला हमला भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता नाना पटोले पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी में शहजादे मानसिकता है. कांग्रेस पार्टी में शहजादा, नवाबी, माई-बाप की मानसिकता है, उसका परिचय नाना पटोले ने तब दिया, जब उन्होंने अपने कार्यकर्ता से अपने पैर धुलवाए. कांग्रेस में कितना अहंकार है, आप सोच सकते हैं. नाना पटोले ने अपने कार्यकर्ता से पैर धुनवाए, वो भी सत्ता में आने से पहले, अगर सत्ता में आ जाएंगे, तो क्या करेंगे? वो तो बेशर्मी से कहते हैं कि वीडियो मत बनाओ. उनके अनुसार पैर धुलवाना गलत नहीं है, गलत वीडियो बनाना है.
Watch: BJP leader Shehzad Poonawalla slams on Congress leader Nana Patole says, “In the Congress party, there is a Shehzade mentality, a “my father’s kingdom” mindset, as introduced by Nana Patole when he got his workers to wash his feet…” pic.twitter.com/C1M3BvsuFp
— IANS (@ians_india) June 18, 2024 Also Read: Mumbai EVM Case: क्या EVM पर लग जाएगा प्रतिबंध? विवाद के बीच डीके शिवकुमार का आया बड़ा बयान
Comments