जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 30 Aug 2023 05: 48 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
MPPSC Admit Card: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूनानी मेडिकल ऑफिसर के साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
MPPSC – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार Follow Us
MPPSC Unani Medical Officer Admit Card: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने यूनानी चिकित्सा अधिकारी (UMO) की भर्ती के लिए साक्षात्कार कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। योग्य एवं पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
1 सितंबर को होगा इंटरव्यू यह भर्ती अभियान कुल 28 यूएमओ रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। साक्षात्कार, यानी इंटरव्यू 1 सितंबर, 2023 को आयोजित होने वाले हैं। आयोग द्वारा प्रारंभिक योग्यता और मुख्य परीक्षा पहले ही 2022 में आयोजित कराई जा चुकी हैं और इन परीक्षाओं के परिणाम आयोग के द्वारा इस साल की शुरुआत में ही जारी किए गए थे।
जिन उम्मीदवारों को दोनों योग्यता परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें साक्षात्कार चरण के लिए आमंत्रित किया गया है। साक्षात्कार का आयोजन 1 सितंबर को होगा।
ऐसे डाउनलोड करें यूएमओ साक्षात्कार कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट – mppsc.mp.gov.in पर जाएं। एमपीपीएससी यूएमओ साक्षात्कार कॉल लेटर 2021 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। पोर्टल पर अपना आवेदन विवरण दर्ज करें। एमपीपीएससी यूएमओ साक्षात्कार कॉल लेटर 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा। साक्षात्कार विवरण चेक करें और इसे डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
Comments