न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: उदित दीक्षित Updated Wed, 24 Jul 2024 02: 04 PM IST
Today Weather in MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में लगातार बरसात हो रही है। इससे कई जिलों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है और गलियां नदी-नालों में तब्दील हो गई हैं। एसडीईआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें नाव और अन्य तरह से बचाव कार्य कर पानी में फंसे लोगों को लगातार बाहर निकाल रही हैं।
सागर जिले के बीना में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। बताया जा रहा है कि यहां 50 से ज्यादा मवेशी बह गए। टीकमगढ़ में सुबह 4 घंटे में 6 इंच पानी गिर गया। इससे शहर की कई कॉलोनियां पानी-पानी हो गई हैं। वहीं, छतरपुर के बमनोरा में धसान नदी का जलस्तर बढ़ जाने से टापू पर 59 लोग फंस गए। एसडीईआरएफ और पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
आज मंगलवार को प्रदेश के भोपाल, मंदसौर, शिवपुरी, नीमच, गुना, श्योपुर, छतरपुर, शाजापुर, मंडला, सिंगरौली, टीकमगढ़, सीधी, रीवा, मुरैना, मऊंगज, अशोकनगर, बालाघाट, राजगढ़, सिवनी, पांढुर्णा, विदिशा, छिंदवाड़ा और सीहोर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Trending Videos
अब जानिए कहां कैसे हैं हालात?
सागर और बीना में घरों में भरा पानी
सागर जिले में बीती रात से तेज बारिश का दौर जारी है। नरयावली विधानसभा के जेरई गांव में तालाब का पानी निचली बस्तियों में भर गया, जिससे करीब एक दर्जन घर आधे-आधे पानी में डूब गए। सूचना पर सागर से एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और वोट के जरिए लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके साथ ही दो मवेशियों का भी रेस्क्यू किया गया है। इसी तरह बीना में भी हालात खराब हैं। सागर जिले के बीना में बाढ़ आ गई। यहां लोगों के घरों में 4 फीट तक पानी भर गया। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण करीब 10 मकान ढह गए और 50 से ज्यादा मवेशी भी पानी में बह गए हैं।
पानी में डूबे घर-गाड़ियां, सड़क मार्ग का संपर्क टूटा
टीकमगढ़ में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। सुबह चार घंटे में ही छह इंच से ज्यादा बारिश हुई। इससे शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। लोगों के घरों में पानी भर गया है और गाड़ियां पानी में डूब गई हैं। शहर की कौशलपुरी कॉलोनी, गणेशपुरम कॉलोनी और मंडी रोड में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं।
मूसलाधार बारिश के कारण टीकमगढ़ जिला मुख्यालय का उत्तर प्रदेश के झांसी और ललितपुर से संपर्क टूट गया है। टीकमगढ़ से झांसी जाने वाले मार्ग पर पुनोल नाला पिछली 6 घंटे से उफान पर है, जिस कारण से दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हुई हैं। टीकमगढ़ से मऊरानीपुर मार्ग पर लार गांव के पास नदी उफान पर है। पुल के करीब 4 फीट ऊपर पानी बह रहा है। लार गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह प्रमाण ने बताया कि 30 साल बाद ऐसा हुआ है कि जब पुल के ऊपर पानी बह रहा है। टीकमगढ़ से ललितपुर को जोड़ने वाले मार्ग पर भी नदी नाले उफान पर हैं, पिछले 6 घंटे से यहां आवागमन बंद है। पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री इंद्र शुक्ला ने बताया कि ललितपुर, झांसी और मऊरानीपुर मार्ग बंद हैं। हालांकि, अभी छतरपुर मार्ग खुला हुआ है। अगर, शाम 5 बजे तक इसी तरह बारिश होती रही तो छतरपुर मार्ग भी बंद हो जाएगा। अगर, पुल पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है तो लोग उन्हें पार करने की कोशिश न करें। जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चों ने पर की नदी
प्रदेश के डिंडौरी जिले में भी बारिश के कारण हालात खराब हैं। यहां देर रात से हो रही बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। शहपुरा के मानिकपुर गांव में साकल नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। स्कूल जाने के लिए बच्चों ने जान जोखिम में डालकर नदी पार की। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बेलगांव में पुल के ऊपर से बहा पानी, केबिन दफाई में बस्ती जलमग्न
अनूपपुर जिले में मंगलवार की सुबह से देर रात तक झमाझम बारिश होती रही। इससे कोतमा विकासखंड की ग्राम पंचायत बेलगांव में बुधवार सुबह पुल जलमग्न हो गया। इसके लोगों का आवागमन दोपहर तक प्रभावित रहा। सुबह बच्चे स्कूल नहीं जा पाए और नौकरी-पेशा लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी। बिजुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 में रेलवे लाइन के नजदीक स्थित केबिन दफाई में भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया। इससे लोगों का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है।
Comments