न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह/शहडोल Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Thu, 03 Aug 2023 02: 56 PM IST
मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटे से बारिश जारी है। पन्ना, मंडला, शहडोल, जबलपुर, कटनी जिले में कहीं कहीं अतिभारी से अत्यधिक भारी वर्षा, अनूपपुर, दमोह, डिंडोरी, उमरिया, बालाघाट, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, भिंड में भारी से अतिभारी वर्षा और निवाड़ी, सिवनी, सागर, छिंदवाड़ा तथा छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित है। नदी नाले उफान पर हैं, तो वहीं कई जगह सड़कें तालाब बन गई है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पौंडी जलाशय से फिर बही जलधारा
दमोह जिले में बुधवार की रात से काफी तेज बारिश हो रही है, जिससे जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है। नदी नाले उफान पर हैं। लोगों के घरों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेंदूखेड़ा के फूटे हुए पौंडी जलाशय में एक बार फिर पानी की धार देखने को मिली है। जंगली क्षेत्र में बारिश होने से वहां का पानी इसी जलाशय में आकर समा जाता था, लेकिन जलाशय फूट जाने से जंगली क्षेत्र का पानी पौड़ी जलाशय में पहुंच गया और यहां से बहते हुए लोगों के खेत में भर गया। गनीमत रही कि पास ही बने एक नाले में यह पानी चला गया और आगे जाकर व्यारमा नदी में मिल गया, जिससे घरों को नुकसान नहीं हुआ। हालांकि पानी खेतों में जरूर भर गया। तेंदूखेड़ा के पाठघाट सहित जबेरा, बटियागड़ में बारिश के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। जबेरा ब्लॉक में एक पानी का टैंकर बह गया जो आगे जाकर नाले में फंस गया। राहत की बात ये है कि अभी किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
शहडोल से बांधवगढ़ जाने वाला रास्ता बंद
शहडोल जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बरसात से लोग बेहाल हो गए हैं। कई गांव का संपर्क टूट गया है। शहडोल से बांधवगढ़ जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। बीती रात से ही मुड़ना नदी उफान पर है। पुल से पांच फीट ऊपर पानी बहने की वजह से दोनों तरफ पुलिस बल तैनात है और आवागमन को रोक दिया गया है।
शहडोल कोनी होकर मानपुर और बांधवगढ़ को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बीती रात से ही बंद कर दिया गया। पुल से पांच फीट ऊपर पानी होने की वजह से लोग अब पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं बीती रात से ही मार्ग में जाम की स्थिति बन गई है, पुलिस ने यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया है। सुरक्षा के लिए पुल के दोनों तरफ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
जोहिला डैम के चार गेट खोले
उमरिया जिले के संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के चार गेट को खोल दिया गया है। जहां गेट को दो-दो मीटर तक खोलकर डैम के पानी को प्राकृतिक बहाव के लिए छोड़ा गया।जोहिला डैम के चार गेट को दो-दो मीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। जहां जिले में पिछले 24 घंटों में 87.7 मिमी की बारिश दर्ज की गई है। इसको लेकर संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी एचएस नामदेव ने बताया कि डैम के चार गेट खोले गए हैं। जहां सभी गेट 22 मीटर तक खोलकर पानी को छोड़ा जा रहा है। 1133 क्विक पर सेकेंड से पानी छोड़ा जा रहा है।
Comments