बच्चे गले में बीजेपी का गमछा डाले हुए – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
दमोह में पथरिया विधानसभा से पूर्व विधायक और आगामी चुनाव के लिए भाजपा के घोषित प्रत्याशी लखन पटेल और उनके बेटे गांव-गांव जाकर जनसंपर्क में जुट गए हैं और सदस्यता अभियान भी चला रहे हैं। लखन पटेल के पुत्र लोकेंद्र पटेल ने भाजपा के सदस्यता अभियान का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा का गमछा पहने दिख रहे हैं। लेकिन इस फोटो में कुछ नाबालिग बच्चे भी दिख रहे हैं, जिनके गले में पार्टी का गमछा डला है।
लोकेंद्र पटेल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज पथरिया में विभिन्न जगह जाकर जनसंपर्क किया और ग्राम लखरोनी में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुआ। वहीं, लखरोनी के कुछ नए युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, उन सभी का पार्टी में स्वागत किया।
तस्वीरें देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि सदस्यता अभियान की होड़ किस कदर मची हुई है कि छोटे-छोटे बच्चों को ही पार्टी का गमछा डाल दिया। जबकि इन बच्चों को अभी कई साल तक मत डालने का भी अधिकार नहीं मिलना है।
इस संबंध में पूर्व विधायक और भाजपा प्रत्याशी लखन पटेल के पुत्र लोकेंद्र पटेल ने कहा कि उन्होंने सदस्यता नहीं दिलवाई। लखरोनी में वॉलीबॉल का मैच चल रहा था, बच्चे वहां खेल रहे थे। उन्होंने पट्टा मांगा तो दे दिया और उनके कहने पर फोटो खिंचा ली उन्हें सदस्यता कैसे दिलवा सकते हैं।
Comments