राजेंद्र वर्मा के समर्थकों ने नरेंद्र सिंह तोमर की गाड़ी रोककर नारे लगाए। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
भारतीय जनता पार्टी के 39 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद घमासान मचा हुआ है। प्रत्याशियों का अलग-अलग जगह विरोध हो रहा है। सोनकच्छ से भाजपा के उम्मीदवार राजेश सोनकर के विरोध में पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा के समर्थक भोपाल पहुंचे। उन्होंने नरेंद्र सिंह तोमर की गाड़ी को गेट पर रोक कर नारेबाजी की।
किसान मोर्चा के पदाधिकारी पोप सिंह का कहना है कि राजेश सोनकर बाहरी हैं। उनको क्षेत्र में कोई जानता तक नहीं है। राजेंद्र वर्मा 15 साल से क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं। कोरोना में भी उन्होंने लोगों की भरपूर मदद की। उनके पिता फूलचंद वर्मा चार बार से सांसद रहे। राजेंद्र वर्मा दो बार से विधायक रहे हैं। हम भाजपा के दीपक के चिन्ह के समय से कार्यकर्ता हैं। यदि पार्टी अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो हम क्षेत्र के पदाधिकारियों और जनता के साथ मिलकर निर्णय लेंगे।
बता दें कि पार्टी ने सोनकच्छ से राजेश सोनकर के नाम की घोषणी की है। सोनकर इंदौर जिले के सांवेर के रहने वाले हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट के भाजपा में शामिल होने के बाद राजेश सोमवार सोनकर को सोनकच्छ में टिकट दी गई है। इसी बात का विरोध हो रहा है। राजेंद्र वर्मा समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव अभियान समिति के संचालक नरेंद्र सिंह तोमर की गाड़ी को गेट पर रोक कर नारेबाजी की। अपुष्ट खबरों से पता चला है कि भोपाल स्थित प्रदेश भाजप कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा के साथ गुस्साए कार्यकर्ताओं ने झूमाझटकी भी की है।
Comments