कमलनाथ और मंत्री कमल पटेल – फोटो : Social Media
विस्तार Follow Us
प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उनका विवादित बयान सामने आया है। छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में उन्होंने कमलनाथ और उनके खानदान को लेकर आपत्तिजनक बात कह दी है। उनका कहना है कि इस बार कमलनाथ को अनाथ कर देंगे।
बता दें कि छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल पांढुर्णा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में पटेल बोले कि इस बार पांढुर्णा के अलावा सातों सीटें जीतेंगे। कमलनाथ को अनाथ कर देंगे। पूरे खानदान को अनाथ कर देंगे। इसे लेकर अब राजनैतिक गलियारों में सियासी घमासान मचने के आसार दिख रहे हैं।
पहले भी दे चुके विवादित बयान
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कमलनाथ को लेकर कमल पटेल ने कोई विवादित बात कही हो। अप्रैल में भी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उन्होंने कमलनाथ का नाम उनसे जोड़ने की कोशिश की थी। तब कमल पटेल ने कहा था कि कमलनाथ के रिश्तेदार मर गए। इनके सबसे भाई-बाप मर गए। इनका वोट बैंक खत्म हो गया। इसलिए इनको तकलीफ हो रही है।
Comments