मध्य प्रदेश विधानसभा (फाइल फोटो) – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश की पंचदश विधानसभा चुनावों से पहले विधानसभा का संभवतः आखिरी और पंचदश सत्र 11 जुलाई को शुरू होगा। पांच दिवसीय सत्र में पांच बैठकें होंगी। सीधी के पेशाब कांड, उज्जैन में महाकाल लोक में सप्तऋषि की मूर्तियों के गिरने से लेकर अन्य मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है। भाजपा भी डैमेज कंट्रोल के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पहले विधानसभा का सत्र 10 जुलाई को शुरू होना था। अब यह सत्र 11 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा। राज्यपाल मंगु भाई पटेल के आदेश पर पुनरीक्षित अधिसूचना जारी कर दी गई है। 11 जुलाई से प्रारंभ होने पांच दिवसीय सत्र में पांच बैठकें होंगी। सत्र के दौरान सरकारी कामकाज किया जाएगा।
पांच दिवसीय सत्र में उज्जैन के श्री महाकाल महालोक में कथित भ्रष्टाचार के साथ ही कांग्रेस सीधी में आदिवासी युवक पर भाजपा नेता के पेशाब कांड को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। भले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित को मुख्यमंत्री निवास बुलाकर उसके पैर पखारे हो, कांग्रेस इसे नौटंकी करार दे रही है। सरकार ने आरोपी प्रवेश शुक्ला पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्यवाही की। उसे रीवा जेल भेज दिया है। इसके बाद भी कांग्रेस का आरोप है कि 18 साल में मध्य प्रदेश आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार में नंबर-एक रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी साफ संकेत दिए हैं कि यह मुद्दा विधानसभा के मानसून सत्र में अहम रहने वाला है।
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने सीधी के पेशाब कांड को क्रूरता का चरम बताते हुए अमानवीयता की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस भी दर्ज होना चाहिए। पीड़ित परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन मिलना चाहिए। जब कभी भी ऐसी कोई घटना होती है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘अपराधियों को 10 फीट जमीन में गाड़ दूंगा’ जैसे बयान देकर इतिश्री कर लेते हैं। कांग्रेस विधानसभा के मानसून सत्र में इस मुद्दे को उठाएगी। कमलनाथ के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।
यह मुद्दे भी रहेंगे विधानसभा सत्र में अहम
उज्जैन में श्री महाकाल महालोक में सात में छह सप्तऋषियों की मूर्तियों को तेज हवा की वजह से क्षति पहुंची। कांग्रेस इसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले को प्रमुखता से उठाया जाएगा। कांग्रेस आदिवासियों के खिलाफ अपराधों का मुद्दा उठाएगी। दमोह में धर्मांतरण के आरोपों के बाद गंगा जमना स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई। स्कूल में पढ़ रहे बच्चे परेशान हो रहे हैं। यह मुद्दा भी अहम रहेगा। मध्य प्रदेश की सरकार ने समान नागरिक संहिता पर राय-मशविरा शुरू किया है। यह मुद्दा भी इस बार मानसून सत्र में चर्चा का विषय हो सकता है।
Comments