न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बड़वानी Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sat, 12 Aug 2023 10: 57 AM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
MP Politics: बड़वानी पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने यहाँ सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से भाजपा को मजबूत करने की अपील की। जीतू जिराती ने कांग्रेस और जयस पर साधा निशाना – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के बड़वानी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में इंदौर से पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने कांग्रेस और जयस संगठन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जयस सामाजिक संगठन के नाम पर भोले भाले आदिवासियों के साथ छल कर रहा है। जयस संगठन के नाम पर काम करता है। परंतु चुनाव के समय कांग्रेस के साथ मिल जाता है । यह दोहरे चेहरे की राजनीति से भोले-भाले आदिवासी समाज को बचना चाहिए। इतना ही नहीं जिराती ने कहा कि जननायक टंट्या मामा और बिरसा मुंडा को अगर भगवान का दर्जा दिया तो वह भाजपा ने ही दिया है। जिराती ने कांग्रेस को भी धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी करार दिया। जिराती ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ छलने का काम किया, कांग्रेस ऐसी टीमें तैयार कर रही है, जो विभिन्न तरीकों से भाजपा से भड़का कर, भारत के नाम से भड़का कर, धर्म के नाम पर भी भड़का कर चुनाव में भोले-भाले लोगों को जयस के नाम पर तैयार किया जा रहा है। जिराती ने कहा कि दोहरे चेहरे की राजनीति से भोलेभाले आदिवासी समाज को बचना चाहिए। बीजेपी नेता जिराती ने दावा किया कि जनता में भारी उत्साह है, आदिवासी समाज की हितैषी भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।
आदिवासियों के लिए बोले जिराती
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू जिराती ने कहा कि यह सीधी सी बात है कि हम आदिवासी और वनवासी क्षेत्र में है। इतिहास इस बात का गवाह है कि जिस तरफ रुख हमारे आदिवासी, वनवासी बंधुओं का हो जाता है, उसकी सरकार बनती है। मध्यप्रदेश में 47 विधानसभा ऐसी है जो इस क्षेत्र से आती है। मैं पूरे मध्यप्रदेश में घूमता हूं और इनमें उत्साह है, क्योंकि जो केंद्र सरकार की और राज्य सरकार की नीतियां हैं, सब कुछ हमारे इन बंधुओं के इर्द-गिर्द समर्पित होती हैं । टंट्या मामा भील को अगर भगवान का दर्जा किसी ने दिया है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिया है, बिरसा मुंडा जी को अगर किसी ने भगवान का दर्जा दिया है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिया है और उनके नाम पर करोड़ों लोगों को जागृत करने का काम किया है, तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार की रीति नीतियों ने किया है। चाहे हम भाभा जी की बात करें चाहे चंद्रशेखर आजाद जी के स्थान की बात करें। इन आदिवासी, वनवासी बंधुओं को कांग्रेस ने अभी तक भोला-भाला समझकर छलने का काम किया है।
भारत और धर्म के नाम पर भड़का रहे
मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह भी वोट में कन्वर्ट होगी। उन्होंने कहा कि आप देखिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को रोकने के लिए किस किस तरह की ताकतें लगी हैं। सिर्फ कांग्रेसी ही अपना षड्यंत्र नहीं कर रही है। अभी तो कांग्रेस ऐसी टीमों को भी तैयार करने का प्रयास कर रही है, जो भाजपा से भड़का करके, भारत के नाम पर भड़का करके, धर्म के नाम पर भड़का के उन लोगों को अलग से तैयार करके चुनाव में जिस तरीके से हमारे भोले भाले नौजवानों को और हमारे कई सारे लोग हैं, जिनको जयस के नाम पर उनको अलग से तैयार किया जाता है।
जयस मिला हुआ है कांग्रेस से
भाजपा नेता जीतू जिराती ने कहा कि अंत में जयस के जो बड़े नेता हैं, वह क्या करते हैं। कांग्रेस के साथ हाथ मिला कर के जयस के नौजवानों को और जयस की टीम को धोखा देते हैं। अगर आप सच्चे आदिवासी हितैषी लोग हो तो आप सिर्फ उनके लिए बात करो, सिर्फ उनके काम करो। आपने क्या किया जयस नाम से एक संगठन तो तैयार किया और खुद ने जाकर के कांग्रेस से चुनाव लड़ करके आप बैठ गए भोपाल और दिल्ली में, तो अब पूरे के पूरे लोग इस बात को समझ चुके हैं । आदिवासी वनवासी भोला हो सकता है, नादान हो सकता है, लेकिन ना समझ नहीं हो सकता। आज यहां देखिए इस विधानसभा में आदिवासी वनवासी बंधु लगभग 90% हैं। उनका जज्बा देखिए, जुनून देखिए, उत्साह देखिए, उनके चेहरे का उत्साह देखिए। भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह की सरकार का नाम सुनकर वह एक अलग ही उत्साह के रूप में नजर आ जाता है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments