mp-politics:-भाजपा-के-कई-नेता-कांग्रेस-के-संपर्क-में,-पार्टी-में-शामिल-करने-को-लेकर-हुई-चर्चा
कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस की उच्च स्तरीय बैठक - फोटो : अमर उजाला विस्तार पीसीसी चीफ कमलनाथ के आवास पर बुधवार को कांग्रेस की उच्च स्तरीय बैठक हुई। कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा से असंतुष्ट नेताओं को कांग्रेस ज्वाइन कराने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि किसी भी नेता स्थानीय कमेटी और स्थानीय नेताओं की अनुशंसा के बगैर पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा।  25 बड़े नेता कांग्रेस के संपर्क में बैठक में यह भी तय किया गया कि किसी नेता को पार्टी में शामिल कराने से पहले स्थानीय नेताओं की अनुशंसा जरूरी होगी। बैठक में पार्टी से संपर्क करने वाले नेताओं को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा कर जल्द से जल्द उनको पार्टी में शामिल कराने की बात कही गई। दावा किया जा रहा है कि भाजपा के 25 बड़े नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं। पीसीसी की बैठक में ये नेता रहे मौजूद बैठक में राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, रामनिवास रावत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र चौधरी, विधायक आरिफ अकील समेत वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल थे। इसके अलावा बैठक में मतदाता सूची को लेकर काम शुरू करने को कहा गया। साथ ही क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने और भाजपा पर तथ्यों के साथ हमले तेज करने को कहा गया।  बता दें, प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। कांग्रेस ने जबलपुर में प्रियंका गांधी की रैली के साथ प्रचार का शंखनाद कर दिया है। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के वादों को जनता तक पहुंचाने के लिए कहा गया है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस की उच्च स्तरीय बैठक – फोटो : अमर उजाला

विस्तार पीसीसी चीफ कमलनाथ के आवास पर बुधवार को कांग्रेस की उच्च स्तरीय बैठक हुई। कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा से असंतुष्ट नेताओं को कांग्रेस ज्वाइन कराने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि किसी भी नेता स्थानीय कमेटी और स्थानीय नेताओं की अनुशंसा के बगैर पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। 

25 बड़े नेता कांग्रेस के संपर्क में
बैठक में यह भी तय किया गया कि किसी नेता को पार्टी में शामिल कराने से पहले स्थानीय नेताओं की अनुशंसा जरूरी होगी। बैठक में पार्टी से संपर्क करने वाले नेताओं को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा कर जल्द से जल्द उनको पार्टी में शामिल कराने की बात कही गई। दावा किया जा रहा है कि भाजपा के 25 बड़े नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं।

पीसीसी की बैठक में ये नेता रहे मौजूद
बैठक में राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, रामनिवास रावत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र चौधरी, विधायक आरिफ अकील समेत वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल थे। इसके अलावा बैठक में मतदाता सूची को लेकर काम शुरू करने को कहा गया। साथ ही क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने और भाजपा पर तथ्यों के साथ हमले तेज करने को कहा गया। 

बता दें, प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। कांग्रेस ने जबलपुर में प्रियंका गांधी की रैली के साथ प्रचार का शंखनाद कर दिया है। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के वादों को जनता तक पहुंचाने के लिए कहा गया है।

Posted in MP