कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में तीन महीने का समय बचा है। दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच, कांग्रेस में टिकट को लेकर शक्ति प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। कांग्रेस महासचिव संजीव सक्सेना ने कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के क्षेत्र में महाकुंभ करके टिकट के लिए दावा ठोंक दिया है। इससे पार्टी की गुटबाजी भी सामने आ गई है।
भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना ने कार्यकर्ताओं का महाकुंभ बुलाया। अटल पथ पर आयोजित सम्मेलन में पांच से छह हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया गया। खास बात यह है कि यह महाकुंभ मातृभूमि सेवा संगठन की तरफ से बुलाया गया। इस सम्मेलन के बैनर में ना तो किसी पार्टी के नेता का फोटो था और ना ही पार्टी का चिन्ह था। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव सक्सेना ने पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पीसी शर्मा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिनिधि मेरे कार्यक्रम को फेल करना चाहते है। इसलिए आज बस भरवा कर लोगों को महाकाल दर्शन कराने ले गए। बता दें, पीसी शर्मा की तरफ से क्षेत्र की जनता को बसों से उज्जैन महाकाल के दर्शन कराने ले जाया गया है।
क्षेत्र की जनता फैसला करेगी- संजीव सक्सेना
इस मामले में संजीव सक्सेना ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि पिछली बार ही दिग्विजय सिंह (राजा साहब) ने मुझे मेरा फॉर्म वापस लेकर टिकट दिलाने का वादा किया था। अब पार्टी को अपने वादे से नहीं मुकरना चाहिए। यदि पार्टी टिकट नहीं देती है तो जनता फैसला करेगी। क्षेत्र की जनता ने अभियान चलाया हुआ है।
शर्मा ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि मैं विधायक के नाते जनता के बीच जाता हूं। मुझे कौन क्या कर रहा है इस पर कुछ नहीं कहना।
Comments