न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: रवींद्र भजनी Updated Sun, 18 Jun 2023 08: 32 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
उज्जैन कांग्रेस के कांग्रेस शहर अध्यक्ष के एक ऑडियो पर बवाल खड़ा हो गया है। इसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा कि धार्मिक नगरी में किसी मुस्लिम नेता को टिकिट नहीं मिलेगा। पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
उज्जैन के शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया और नूरी खान। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर दावेदारों के बीच अभी से निपटने और निपटाने का क्रम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में उज्जैन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया का एक ऑडियो वायरल हो गया है। ऑडियो में कांग्रेस अध्यक्ष कहते सुनाई दे रहे हैं कि कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी के अंदर टिकट नहीं ला पाएगा। ऑडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बटुक शंकर जोशी को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही गई है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हालांकि, भदौरिया का दावा है कि वायरल ऑडियो में आवाज उनकी नहीं है। यह किसी की शरारत है। देर शाम को पार्टी ने तत्काल प्रभाव से रवि भदौरिया को पद से हटा दिया।
वायरल ऑडियो में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने नूरी खान और बटुकशंकर जोशी को अपशब्द कहे हैं। यह बातचीत कथित तौर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया और नूरी खान के समर्थक से फोन पर हुई है। कुछ दिन पहले मुस्लिम और हिंदू धर्मगुरुओं के साथ नूरी खान ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ से मुलाकात की थी। उज्जैन में अल्पसंख्यक सम्मेलन बुलाकर नूरी खान ने खुद को उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस का दावेदार बताया था। यह ऑडियो सामने आने पर नूरी खान ने कहा कि मैं अधिकृत तौर पर कुछ नहीं कहना चाहती। यह मुद्दा मैं पार्टी के फोरम पर उठाऊंगी। इस वजह से इस मामले में मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं देना है। रविवार शाम को ही मुस्लिम समाज ने भदौरिया के बयान के खिलाफ पत्रकार वार्ता लेकर विरोध जताया। इसके बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया।
ऑडियो में मेरी आवाज नहींः भदौरिया
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस को कमजोर करने के लिए यह भाजपा की चाल है। ऑडियो में जो आवाज है, वह मेरी नहीं है। इस ऑडियो को भाजपा के लोगों ने फर्जी तरीके से तैयार करवाया है। छह महीने बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। इसकी बौखलाहट के कारण भाजपा इस तरीके के फर्जी ऑडियो जारी कर रही है। कांग्रेस सब कुछ समझती है। हम एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
कांग्रेस ने जारी किया नोटिस
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रवि भदौरिया को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री राजीव सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त ऑडियो में जो बातें कही गई हैं, वह घोर आपत्तिजनक हैं। अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती है। जो ऑडियों प्रसारित हो रहा है, उसके संबंध में बताया जा रहा है कि वह आपका है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप तीन दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें। समयावधि में जवाब प्राप्त न होने पर आपके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस नोटिस के कुछ ही देर बाद एक और पत्र जारी किया गया। इसमें साफ-साफ लिखा है कि जवाब मिलने के बाद उस पर विचार किया जाएगा। तब तक के लिए तत्काल प्रभाव से भदौरिया को पद से हटाया जाता है।
ऑडियो में यह है बातचीत
रवि भदौरिया: आज साहब ने मुझसे पूछा कि न्यूसेंस किसने फैलाया? मैंने कहा उज्जैन में एक ही न्यूसेंस नेता है। अभी हाल ही बात हुई तो बोले कि इसे समझाया नहीं। मैंने कहा कि कितना समझाएं न्यूसेंस है। कार्यकर्ता: किसको…? रवि भदौरिया: अरे… क्या बोला है नूरी से, तुम्हें नहीं मालूम। मैं बताता हूं। बताओ क्या बोला, ये बोला कि तुम्हें टिकिट-विकिट दे देंगे? कार्यकर्ता: नहीं, टिकिट-विकिट का बोलते हैं क्या कभी बड़े नेता कि क्या टिकिट रहेगी फाइनल। रवि भदौरिया: सुनो, ये डॉक्टर साहब (डॉ. बटुक शंकर जोशी) से बोलना कि थोड़ा मजबूत हों। तुम्हारे दोनों दुश्मन चुनाव लड़ रहे हैं। उज्जैन दक्षिण से राजेंद्र वशिष्ट लड़ रहा है। उत्तर से माया का लगभग लगभग फाइनल है। कार्यकर्ता : हां, सही कह रहे हैं आप। रवि भदौरिया: मैं बताऊं तुमको, अब उसको सिर्फ मैं ही काट सकता हूं। कार्यकर्ता: उसके लिए क्या करना है, आप तो ये बताओ। उसको कैसे काट दोगे? रवि भदौरिया: गलत जगह एनर्जी क्यों वेस्ट कर रहे हो। गलत जगह एनर्जी वेस्ट की तुमने। कार्यकर्ता: मेरे पास मैसेज आया कि चलना है तो मैं कहा कि चलो। रवि भदौरिया: अपने भाई से पूछना तो था। कार्यकर्ता: इसमें मेरी गलती थोड़ी है। अगर वो किसी और का कहता तो मैं थोड़ी जाता। वो थोड़ी मेरे अपोजिट था। रवि भदौरिया: सुनो, यह डॉक्टर की औकात है, जो मैं बोल रहा हूं। जीरो हो गई है जीरो। पूरी ताकत लगा लेगा तो भी वहां पर कुछ कर नहीं पाएगा। आज तक रवि भदौरिया नहीं समझ पाया तो वहां कौन पूछ लेगा उसको। कार्यकर्ता: आप ही बताओ वो तो गुरु रहे हैं। रवि भदौरिया: गुरु है तो क्या करूं? गलत दिशा और गलत समय तीर नहीं चलाना। कार्यकर्ता: अरे मेरी बात सुनो, बस तुम लाओ। मैं तो तुम्हारे साथ हूं। रवि भदौरिया: मेरी टिकिट की परवाह मत करो। कमलनाथ जी मेरे दोस्त हैं। और जिस तरह कि ये लोग राजनीति कर रहे हैं न कोई पूछने वाला नहीं मिलेगा इनको। सत्य बता रहा हूं मैं। ये आदमी (डॉ. बटुक शंकर जोशी) अपने लोगों को खत्म करता है। आज तुम लोग गए न टिकिट के लिए। नूरी खान का टिकिट नहीं हो रहा है वहां पर, ध्यान रखना। कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी के अंदर टिकिट नहीं ला पाएगा। लेकिन अपन क्यों चले गए? कार्यकर्ता : अरे नूरी खान अपने नेता के लिए ही लेकर गई न कमलनाथ जी के पास। रवि भदौरिया: बहुत बढ़िया बात बोली तुमने कि अपने नेता के लिए गए। मैं नमस्कार करता हूं तुमको। आप चले गए। आपने मुझसे पूछा नहीं। इलाज कर देंगे चिंता मत करो। तुम्हें मुझे एक फोन तो लगाना था न। सुन लो, यहां से वहां तक फील्डिंग करी है। मेरा एक शब्द वहां बोल देता न तो इसकी तो औकात नहीं थी कि जीवित कर देता। मैंने वहां जिंदा रखा है। अशोक भाटी, मुकेश भाटी उनके सबके बोलने के बाद भी। कार्यकर्ता: आपकी खिलाफत वाला मामला होता तो मेरा बाप नहीं जाता। रवि भदौरिया: मेरी खिलाफत से मतलब नहीं है। मैं तो उसी आदमी को मानूंगा न जो मुझसे पूछकर जाएगा। चलो समय है, देखते हैं आगे करते हैं इलाज। तुम्हारा आज ही इलाज कर देंगे। रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments